King Kohli के सोशल मीडिया अकाउंट पर 250 फॉलोअर्स पार, अब बस इन खिलाड़ियों से रह गए है पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

King Kohli के सोशल मीडिया अकाउंट पर 250 फॉलोअर्स पार, अब बस इन खिलाड़ियों से रह गए है पीछे

भारत की आन बान और शान विराट किंग कोहली की महानता सिर्फ उनकी बल्लेबाजी से नहीं दिखती, बल्कि

भारत की आन बान और शान विराट किंग कोहली की महानता सिर्फ उनकी बल्लेबाजी से नहीं दिखती, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों से भी दिखता हैं। हाल ही में विराट एक कीर्तिमान हासिल किए हैं, जिसका पूरा श्रेय उनके फैंस को जाता हैं। उनके अब इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मामले में वो भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली सूची में पहले स्थान पर हैं।
1685008754 1
तो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की सूची में विराट कोहली के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है, जिसके लगभग 88 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर है, जिसके लगभग 81 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट के बाद नाम आता है महेंद्र सिंह धोनी का, जिनके लगभग 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि धोनी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते। वहीं माही के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनके 41 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम आता हैं, जिनके क्रमशः 29 मिलियन और 26 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। 
1685008765 2
वहीं पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जिस सेलिब्रिटी के हैं, उनका नाम है क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो कि पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिनके 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उसके बाद लियोनल मेसी का नाम आता है, जो कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं। उनके लगभग 461 फॉलोअर्स हैं। पूरे दुनिया की इस लिस्ट में विराट कोहली 15वें नंबर पर आते हैं। हालांकि क्रिकेटर की लिस्ट में भी ये खिलाड़ी दुनिया में नंबर-1 पर हैं। 
1685008776 3
हालांकि हम सब उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली ऐसे ही और भी आगे बढ़ते रहे। वहीं वर्तमान में विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 12 जून तक खेला जाएगा। वहीं विराट अपने पूराने फॉर्म में लौट भी चुके हैं। तो देखते हैं इस बार भारतीय टीम जीत हासिल कर पाती है या फिर नहीं, क्योंकि पिछली बार 2021 में जब पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला गया था, तब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से मौका हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय टीम बाजी मारती है या फिर नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।