इन दिनों यूएसए में मेजर क्रिकेट लीग खेली जा रही है, जहाँ पर टी20 क्रिकेट का रोमांच काफी देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट में छठा मुकाबला आज एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां न्यूयॉर्क की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाए। जिसके जवाब में लॉस एंजिल्स की टीम केवल 50 रन ही बना पाई और इस मैच को 105 रन से हार गयी। वहीं दिन के पहले मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच भिड़ंत हुई जहाँ डीजे ब्रावो की आतिशी पारी के बावजूद सुपर किंग्स नहीं जीत पाई। 163 रन का पीछा करते हुए सुपर किंग्स 157 रन ही बना पाई।
TIMPOSSIBLE!
What a FINISH from Tim David with these two GIGANTIC sixes in the last over! pic.twitter.com/QE0hEwUvfy
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
टीम डेविड ने एमआई को 155 तक पहुंचाया –
एमआई और नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले की बात करें तो एमआई के कप्तान के कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला। ओपनर डेवाल्ड ब्रेविस ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर तेज़ शुरुआत की लेकिन वो इस शुरुआत को ज्यादा देर तक कायम नहीं रख पाए और तीसरे ओवर में कॉर्न ड्राई की गेंद पर एलबीडबल्यू। इसके बाद एमआई ने अपने तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए और स्कोर 54 रन पर चार विकेट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर टीम को 95 रन तक पहुंचाया। पूरन ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली और 16वे ओवर में अली खान का शिकार बन गए। इसके बाद अंत में टीम डेविड की पावर हिटिंग देखने को मिली। टीम डेविड ने मार्ट 21 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए और टीम के स्कोर को 155 रन तक पहुंचाया।
Here’s to a lot more 💙 https://t.co/Su9Omkap5R
— MI New York (@MINYCricket) July 17, 2023
50 रन पर ढेर हुई नाइट राइडर्स की टीम-
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए लॉस एंजिल्स की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ न्यूयॉर्क की बेहतरीन गेंदवबाज़ी के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका और एक एक कर के सब अपना विकेट देते चले गए। न्यूयॉर्क की तरफ से उन्मुक्त चाँद ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। बाकि कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और प्यूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गयी। टीम में आंद्रे रसेल, रिले रोसौव और मार्टिन गुप्टिल जैसे बल्लेबाज़ होने के बाद लॉस एंजिल्स को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
TO THE MOON🌕!
Dwayne Bravo with the BIGGEST SIX of the tournament!
1⃣1⃣5⃣/6⃣(17.2) pic.twitter.com/xDyWKy25nL
— Major League Cricket (@MLCricket) July 17, 2023
ब्रावो सुपर किंग्स को नहीं दिला पाए जीत –
वहीँ दिन के पहले मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने पहले बैटिंग करते हुए मैथ्यू शॉर्ट की शानदार 80 रन की पारी के बदौलत 20 ओवर में 163 रन बनाए। शॉर्ट ने 50 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। शॉर्ट के अलावा कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने 21 और ओबस पिएनार ने नाबाद 18 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 50 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी और लगा की सुपर किंग इस मुकाबले को बड़े अंतर से हार जाएगी लेकिन टीम के दिग्गज खिलाड़ी डीजे ब्रावो ने हार नहीं मानी और मात्र 39 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली और उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके देखने को मिले। लेकिन दूसरे चोर से ब्रावो को किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला जिसके चलते सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 6 विकेट से हार गयी।