कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बिस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की

वेस्टइंडीज  के पूर्व कप्तान और बिस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक ख़ास उपलब्धि हासिल की है। 35 वर्षीय पोलार्ड टी20 क्रिकेट में हमेशा से एक खतरनाक खिलाड़ी माने जाते है। मिडिल-लोअर आर्डर में बैटिंग करते हुए पोलार्ड ने अपनी टीमों को कई मैचेस जिताए है। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज़ अपनी बिस्फोटक बैटिंग की वजह से दुनिया भर में टी20 लीग खेलते आ रह है। पोलार्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है।

1660044548 download (11)

कीरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है। द हंड्रेड लीग में खेलते हुए पोलार्ड ने ये ख़ास उपलब्धि हासिल की। पोलार्ड इस समय हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट से खेल रहे है। अगर टॉप 5 खिलाड़ियों की बात करें जिन्होंने ने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले है उसमे नंबर 1 पर है कीरोन पोलार्ड, दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही दिग्गज खिलाड़ी डी जे ब्रावो है जिन्होंने 543 मैच खेले है। तीसरे नंबर पर शोयब मालिक है जिन्होंने 472 मैच खेले है, उसके बाद चौथे नंबर पर यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 463 मैच खेले है। उसके बाद पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के रवि बोपारा है जिन्होंने 426 मैच खेले है। पोलार्ड ने 600 मैच में 31.34 की औसत से 11723 रन बनाए है। एक शतक और 56 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए 309 विकेट लिए है।

1660044562 download (12)

अगर मैच की बात करें तो पोलार्ड ने 11 गेंदों पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 1 चौका लगाया और टीम के स्कोर को 100 गेंदों पर 160 रन तक पहुंचाया। मैच को पोलार्ड की टीम ने 52 रन से जीता। लंदन स्प्रिट की तरफ स से गेंदबाज़ी में जॉर्डन थॉम्पसन ने 4 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।