Rahane को रखते मेरी जगह पर, Shankar को क्यों, Rayudu ने विश्व कप 2019 सिलेक्शन पर उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahane को रखते मेरी जगह पर, Shankar को क्यों, Rayudu ने विश्व कप 2019 सिलेक्शन पर उठाए सवाल

भारत के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने बीते आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाकर क्रिकेट के

भारत के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने बीते आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिए हैं। वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले लिया था, जब उन्हें वनडे विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था। उनकी जगह पर उस वक्त के 3डी खिलाड़ी कहे जाने वाले विजय शंकर को मौका मिला था। इसी बात पर रायडू ने नाराजगी जताई है और लगभग 4 साल बाद इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुलकर अपनी बातें सामने रखी हैं।
1686899796 1
दरअसल अंबाती रायडू के लिए विश्व कप 2019 नहीं खेलना काफी शॉकिंग था क्योंकि उन्होंने तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी और उन्हें लगा था कि वो इस स्क्वाड में शामिल हो जाएगें। उन्होंने सबसे पहले तो विश्व कप में न शामिल होने पर कहा कि “देखिए अगर वह रहाणे या वैसे किसी अनुभवी बल्लेबाज को मेरी जगह चुनते तो बात समझ भी आती है, हर कोई चाहता है कि भारत जीते। उन्होंने मुझे जिस भी वजह से नहीं चुना मैं नहीं जानता, यह वही जानते हैं। लेकिन अगर मेरी जगह किसी को मौका दे रहे हैं तो वह टीम के लिए मददगार तो साबित हो। वहां मुझे बहुत गुस्सा आया, यह विजय शंकर से संबंधित नहीं हैं, वह इसमें क्या कर सकते हैं, वह बस अपना क्रिकेट खेल रहे थे। मुझे समझ नहीं आया की चयनकर्ता विश्व कप के लिए टीम चुन रहे थे या कोई साधारण लीग मैच के लिए।” 
1686899806 2
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि “टीम का चयन किसी एक इंसान का काम नहीं है, जैसे की कुछ मैनेजमेंट के लोग होते हैं शायद उनकी वजह से। जैसे हैदराबाद में एक सदस्य हैं। शायद वह मुझे पसंद नहीं करते या शायद कुछ बीती घटनाओं के कारण वह मुझे अलग नजरिए से देखते हों। तो मेरा करियर में इसी तरह के लोगों का आना-जाना लगा रहा।” इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि “हर कोई विजय शंकर के पीछे पड़ गया, मेरी वैसी मंशा बिल्कुल भी नहीं थी, मैं उनकी मानसिकता और विचारों को समझ ही नहीं सका। अगर आपने मेरी बजाए किसी और को चुनने का निर्णय लिया भी, तो आप कोई मेरी श्रेणी के बल्लेबाज का चयन करते। आप ऐसे-कैसे किसी छह या सात नंबर के खिलाड़ी को नंबर चार पर खिला सकते हैं। मेरा विजय शंकर या एमएसके प्रसाद से कोई निजी मनमुटाव नहीं हैं। मैंने विश्व कप से पहले भी न्यूजीलैंड में उन्हीं परिस्थितियों में खेला था, मैं विश्व कप की अच्छी तैयारी कर रहा था। इसका जवाब सिर्फ वही लोग ही दे सकते हैं।”
1686899816 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के उस वक्त के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रायडू को टीम में शामिल नहीं किया था। ट्रंप कार्ड के तौर पर विजय शंकर को उनकी जगह पर मौका मिला था। हालांकि भारतीय टीम को उस वक्त सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।