दिल्ली के खिलाफ भी कार्तिक त्यागी ने भरी हुंकार, पहली बॉल पर शिखर धवन को किया आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के खिलाफ भी कार्तिक त्यागी ने भरी हुंकार, पहली बॉल पर शिखर धवन को किया आउट

आईपीएल 2021 का 36वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में

आईपीएल 2021 का 36वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। ऐसे में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं दूसरी और पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं।
1632571104 untitled 5
वहीं पंजाब किंग्स के विरुद्ध आखिरी ओवर में चार रन बचाकर तहलका मचाने वाले वाले तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस मैच में भी काफी अच्छी शुरुआत थी। इसके बाद अब कार्तिक ने ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन को बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। 
1632571164 27
कार्तिक त्यागी के ओवर की पहली ही गेंद पर धवन का विकेट चटका दिया। राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज की अंदर आती हुई गेंद को धवन ने बैकफुट पर रहते हुए खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप पर जा लगी और धवन 7 गेंद खेलकर महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
1632571215 28
वैसे कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में इस मैच से पहले तक 12 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 35.67 के औसत और 23.08 के स्ट्राइक रेट से 12 विकेट अपने नाम किये है,उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन देकर 2 विकेट रहा।
1632571329 29
बता दें,  राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। टीम ने एविन लुईस और क्रिस मोरिस की जगह डेविड मिलर और तबरेज शम्सी को टीम में शमिल किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।