रणवीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर शेयर कर भावुक हुए कपिल देव, बोले- मेरी टीम की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का ट्रेलर शेयर कर भावुक हुए कपिल देव, बोले- मेरी टीम की कहानी

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल

भारत को अपनी कप्तानी में 1983 में विश्व कप दिलाने वाले दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव फिल्म ’83’ का ट्रेलर शेयर कर बहुत उत्साहित दिखाई दिए। यही नहीं कपिल देव ने इस फिल्म के ट्रिलर ट्रेलर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी टीम की कहानी’। 
1638272551 untitled 7
मालूम हो कबीर खान ने 1983 में टीम इंडिया द्वारा पहली बार विश्व कप जीतने की कहानी और खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप के सफर को दर्शाते हुए इस फिल्म का निर्माण किया है। मूवी में  रणवीर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्म का ट्रेलर है धांसू…
वैसे फिल्म का ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और यही कारण है कि दर्शकों को यह काफी पसंद आ रही है। खास बात फिल्म में रणवीर सिंह हूबहू कपिल देव की तरह लग रहे हैं। 3 मिनट 47 सेकंड की इस वीडियो में 1983 में हुए क्रिकेट के वर्ल्ड कप की कहानी को देशभक्ति और जज्बे की माला में पिरोकर दिखाया गया है।
1638272624 35
याद दिला दें, 25 जून 1983 को भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।  उस समय टीम इंडिया की कमान कपिल देव के हाथों में थी और उनके अलावा सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, मोहिंदर अमरनाथ, यशपाल शर्मा, एसएम पाटिल, कीर्ति आजाद, रॉजर बिन्नी, मदन लाल, सईद किरमानी और बलविंदर संधू प्लेइंग XI का हिस्सा थे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।