विश्व कप की सबसे तेज गेंद जोफ्रा आर्चर ने डाली, स्टंप की गिल्लियां बिखेरते हुए पहुंची बाउंड्री के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व कप की सबसे तेज गेंद जोफ्रा आर्चर ने डाली, स्टंप की गिल्लियां बिखेरते हुए पहुंची बाउंड्री के पार

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को स्पेशल प्रतिभा क्रिकेट दुनिया में माना जाता है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को स्पेशल प्रतिभा क्रिकेट दुनिया में माना जाता है। जोफ्रा आर्चर ने अपना क्रिकेट कैरियर टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज के तौर पर शुरु किया था जिसके बाद अब वह वनडे क्रिकेट का एक घातक गेंदबाज बन गया है।

1560063062 eng

वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क, रबाडा जैसे दिग्गज गेंदबाजों के लिस्ट में आर्चर का नाम लिया जाता है। क्रिकेट में आर्चर का कैरियर अभी शुरू हुआ लेकिन उनके सुनहरे कैरियर के संकेत अभी से दिग्गजों को दिखाई देने लग गए हैं। 

1560063246 61337781 461758951257194 6984946727251292717 n

यहां देखें वीडियो

बीते शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 12वां मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच में हुआ। इस मैच में आर्चर की घातक गेंदबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए इंग्लैंड टीम ने 387 रनों का विशाल स्कोर दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की सलामी जोड़ी तमिम इकबाल और सौम्या सरकार पर अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीदें सबकी टिकी हुईं थीं। 

1560063305 08 06 2019 soumya sarkar bowled jofra archer 19295325

जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने क्रीज पर सौम्य सरकार खड़े थे। सौम्य सरकार को आर्चर ने ऐसी गेंद डाली जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। यह वाकया मैच के चौथे ओवर का है। इस ओवर में आर्चर ने 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली और टप्पा खाने के बाद यह बल्लेबाज के स्टंप को गिरा थी हुई पीछे चली गई। 

1560063320 untitled design

हालांकि गेंद तो विकेटकीपर के ऊपर से निकलती हुई सीधे बाउंड्री पर पहुंची। यह दृश्य देखकर मैदान पर माजूद कमेंटेटर के साथ क्रिकेट फैन्स भी हैरान रह गए। क्रिकेट इतिहास में ऐसे गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन ऐसा करते थे।

 


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 386 रन बनाए थे। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉॅय ने 153 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं जोस बटलर ने 64 रन बनाए और तेज अर्धशतक भी जड़ा। 

1560063387 61191175 1080045635523692 4225783099339485259 n

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से ऑलरांउडर शाकिब उल हसन ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।