भारत में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट नहीं होंगे आईपीएल 2021 का हिस्सा, नीलामी में उतरेंगे ये खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत में दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट नहीं होंगे आईपीएल 2021 का हिस्सा, नीलामी में उतरेंगे ये खिलाड़ी

भारत की जमीन पर अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट

भारत की जमीन पर अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेलने हैं और आईपीएल के 14वें सत्र की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होनी है। रुट ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 218 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्होंने लगातार दूसरी बार आईपीएल की नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत नहीं कराया है। 
1612615687 15
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस बार भी नीलामी में शामिल नहीं हुए हैं। स्टार्क ने भी खुद को नीलामी के लिए पंजीकृत नहीं कराया है। स्टार्क आखिरी बार आईपीएल में 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे और उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे। 
1612615776 19
दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक बंगलादेश के शाकिब अल हसन इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। वह एक साल का प्रतिबन्ध पूरा कर बंगलादेश की टीम में लौट चुके हैं। शाकिब उन 11 खिलाड़यों में शामिल है जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है।
1612616356 20
इस आधार मूल्य के अन्य खिलाड़यों में केदार जाधव, हरभजन सिंह,ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जैसन रॉय,मार्क वुड और कॉलिन इंग्राम शामिल हैं।
 
1612616788 21
विश्व के नंबर एक टी 20 बल्लेबाज डेविड मलान का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है। मलान अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। मलान को खरीदने के लिए आईपीएल नीलामी में काफी मारामारी मचेगी। टेस्ट बल्लेबाज का ठप्पा पाने वाले हनुमा विहारी और मार्नस लाबुशेन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये हैं जबकि विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 50 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।