ऑस्ट्रेलिया ने जो रूट का IPL 2022 में खेलने का सपना किया ध्वस्त, कप्तान नहीं होंगे मेगा नीलामी में शामिल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया ने जो रूट का IPL 2022 में खेलने का सपना किया ध्वस्त, कप्तान नहीं होंगे मेगा नीलामी में शामिल?

एशेज 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त देते हुए 4-0 से पटखनी दी है।

एशेज 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त देते हुए 4-0 से पटखनी दी है। इसी के साथ जो रूट का आईपीएल मेगा ऑक्शन  में शामिल होने का सपना चकना चूर हो गया भी स्वाहा हो गया। दरअसल, होबार्ट में आखिरी टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने संकेत दिया कि टेस्ट क्रिकेट में टीम की किस्मत बदलने के लिए वे अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार हैं।
1642414068 15
महान बल्लेबाजों में शुमार जो रूट अब आईपीएल में शिरकत नहीं कर पाए हैं। 2018 में वे ऑक्शन का हिस्सा बने थे पर उन्हें किसी ने खरीदा नहीं था। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वे आईपीएल मेगा ऑक्शन में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं।  
1642414080 14
पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट कैरियर पर नहीं हो। एशेज श्रृंखला के पांचवें मैच में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा,इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है। इसके लिये मेरी सारी ऊर्जा चाहिये । मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं।
1642414092 13
उन्होंने इसकी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है। बता दें, आईपीएल में इस सीजन से दस टीमें होंगी और मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।