वर्तमान समय में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट महान खिलाड़ियों की गिनती में सबसे ऊपर आते हैं. उनका योगदान इंग्लैंड क्रिकेट में अतुलनीय है. रूट जीतना क्लास के प्लेयर है, उतने ही सिंपल खिलाड़ी भी हैं. वहीं उनके बल्लेबाजी में नए-नए शॉट्स भी देखने को मिलता हैं. वहीं अब उन्होंने कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपना एक नया रूप दिखाया.
वहीं इस मुकाबले में रूट ने पहले इंनिंग में मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए. पर दूसरे इंनिंग में इस खिलाड़ी ने 69 गेंदों पर 73 रन बनाएं. वहीं रूट जब दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने एक अतरंगी काम किया. वो जब अपने निजी स्कोर 52 पर खेल रहे थे, तब उन्होंने लेफ्टी बैटिंग करनी शुरू कर दी. सामने गेंदबाज थे जाहिद महमूद. रूट को देखने का आनंद तब और बढ़ गया जब वो लेफ्टी खेलते हुए स्वीप शॉट खेले. हालांकि नसीम शाह के द्वारा वो कैच छुट गया और रूट सिंगल निकालने में कामयाब हुए. वहीं रूट के इस शॉट की चर्चा काफी ज्य़ादा हो रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस शॉट के बारे में खुब लिखा जा रहा है और पसंद भी किया जा रहा हैं.
रूट इस तरह की कलाकारी करते रहते हैं. उन्होंने इस टेस्ट मैच के दौरान अपने साथी खिलाड़ी जैक लीच के सर पर बाल ना होने का फायदा उठाया था. उन्होंने लीच के सर से कैप उतारी और गेंद को उनके सर पर रगड़ कर पसीना लगाया ताकि गेंद शाइन ज्यादा करें और स्विंग में मदद मिले.
वहीं जो रूट के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 125 टेस्ट, 158 वनडे और 32 टी20 मुकाबले अपने देश के लिए खेले हैं. वहीं उन्होंने टेस्ट मैचों में 10600 रन भी बनाए हैं.