जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, जैक्स कैलिस और स्टीव वॉ के क्लब हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, जैक्स कैलिस और स्टीव वॉ के क्लब हुए शामिल

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में जो रुट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट अपनी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। खास कर टेस्ट क्रिकेट में जिस तरीके की उनकी बल्लेबाज़ी है उसे देख हर कोई उनके लिए तालिया बजता है। जो रूट इस समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के मुल्तान टेस्ट में जो रुट ने बल्ले की जगह गेंद से कमाल कर दिखाया है और इसी के साथ वो लेजेंड्स की लिस्ट में शामिल होगये है।  
1670927639 screenshot 28
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में जो रूट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।  इस मैच में रुट ने गेंदबाज़ी करते हुए कुल तीन विकेट विकेट लिए और इसी के साथ जो रुट दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन और 50 विकेट दर्ज़ हैं। जो रूट से पहले टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड केवल दो खिलाड़ियों ने अपने नाम किया हुआ था। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं। जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 13,289 रन है और 292 विकेट। इसके बाद दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, जिनके नाम 10,927 रन है और 92 विकेट है। वहीँ जो रुट के नाम 10,629 रन और 50 विकेट है। 
1670927720 screenshot 29
जो रूट इस मामले में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पुरे करियर में 46 विकेट लिए है ,जबकि जो रुट ने उन्हें 50 विकेट लेकर गेंदबाज़ी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हालाँकि रूट रनों के मामले में अभी सचिन से काफी पीछे है। सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन है जबकि जो रुट के 10,629 रन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 14 खिलाड़ियों ने दस हज़ार ज्यादा रन बनाए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।