जेमिमा ने द हंड्रेड वीमेन में लगाया पहला अर्धशतक,उसके बाबजूद हारी उनकी टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेमिमा ने द हंड्रेड वीमेन में लगाया पहला अर्धशतक,उसके बाबजूद हारी उनकी टीम

भारत की स्टार बल्लेबाज़ द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में भी अपना जलवा दिखा रही है। भारतीय टीम की

भारत की स्टार बल्लेबाज़ द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में भी अपना जलवा दिखा रही है। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स इस समय द हंड्रेड में नॉर्थेर्न सुपरचार्जेस विमेंस टीम से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगया। हालाँकि उनकी टीम इस मैच में ओवल इन्विंसिबल विमेंस से 9 विकेट से हार गई। जेमिमा की टीम जरूर हार गयीं  लेकिन जेमिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए शानदार अर्धशतक लगाया। 

1660299078 fz5n7mzauaas4th

द हंड्रेड वीमेन टूर्नामेंट की शुरुआत होगयी है और पहला मुकाबला नॉर्थेर्न सुपरचार्जेस विमेंस और ओवल इन्विंसिबल विमेंस के बिच खेला गया। जहाँ ओवल इन्विंसिबल ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नॉर्थेर्न सुपरचार्जेस ने 100 गेंदों पर 5 विकेट खो कर 143 रन बनाए। सुपरचार्जेस की तरफ से ओपनिंग करते हुए जेमिमा ने 32  गेंदों पर शानदार 51 रन की पारी खेली जिसमे 8 चौके शामिल थे।  पहला विकेट 16 रन पर गिरने के बाद जेमिमा ने पारी को संभाला और आउट होने से पहले टीम के स्कोर को 100 पार तक पहुंचाया। एक समय पर सुपरचार्जेस के 26 गेंदों पर 38 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे उसके बाद जेमिमा ने लौरा वोल्वार्ड्टो के साथ मिलकर 66 रन की साझेदारी की। वोल्वार्ड्टो ने भी 49 रन की बढ़िया पारी खेली। इन दोनों के योगदान से टीम का स्कोर 143 तक पहुंच पाया। 

1660299094 winfield

इसके बाद 144 रन को चेस करने उतरी ओवल इन्विंसिबल के ओपनरस ने शानदार शुरआत की और पहले विकेट लिए 104 रन की साझेदारी की। ओवल की तरफ से लॉरेन विनफील्ड-हिल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का लगाया था। वहीँ उनकी साथी खिलाडी सूजी बेट्स 46 रन और तीन नंबर पर बैटिंग करने आई  ऐलिस कैप्सी ने 8 गेंदों पर 25 रन बनाकर मैच अपनी टीम को जीताया। ओवल की टीम ने मात्र 84 गेंदों पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।