नेट्स में Jasprit Bumrah का कहर, बल्लेबाज़ों को यॉर्कर मार गिराया, क्या होगी भारत की Playing-11 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेट्स में Jasprit Bumrah का कहर, बल्लेबाज़ों को यॉर्कर मार गिराया, क्या होगी भारत की Playing-11

भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार यानी 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होएं वाली है, जिसमें जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। बुमराह लम्बे समय बाद एक बार फिर से अपने एक्शन में दिखाई देने वाले है। पीठ में चोट के कारण टीम से काफी समय से बाहर चल रहे थे। हालाँकि, अब वह पूरी तरफ से फिट हैं और आयरलैंड पहुंचने के बाद उन्होंने नेट्स में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। जिसका वीडियो वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। जिसे देख फैंस काफी खुश दिख रहे हैं। 

भारतीय टीम ने 16 अगस्त को आयरलैंड में अपना पहला प्रैक्टिस सेशन किया। सेशन की शुरुआत में ही बुमराह ने गेंद अपने हाथों में ली और नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान वह अपने पुरे रिदम में दिखें और सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते दिखाई दिए। इस दौरान उनकी स्पीड भी काफी अच्छी रही। बीसीसआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बुमराह पहले बल्लेबाज को अपनी खतरनाक बाउंसर से परेशान करते हुए नज़र आ रहे हैं और बाद में उनकी एक सटीक यॉर्कर देखने को मिलती है, जिससे बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाता है। वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,’जिस पल का हम सब इंतजार कर रहे थे। जसप्रीत बुमराह जिन्हें हम हमेशा से इस गेंदबाजी के लिए जानते हैं। इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा बूम बूम इज़ बैक। 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह लगभग 11 महीनों बाद भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते हुए नज़र आएंगे। बुमराह ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में बुमराह पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं कि उनकी मैच फिटनेस कैसी है और इसी के आधार पर उन्हें एशिया कप और विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शामिल करने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
1692258532 indian team (3)
प्लेइंग- 11 
इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उपकप्तान की भूमिका संभालेंगे। वहीं, ये देखना दिलचस्प रहेगा कि संजू सैमसन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों की उम्मीदों पर पानी फेरा था। प्लेइंग की बात की जाए तो इस सीरीज में आपको यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपन करते हुए दिखेंगे। ऋतुराज इस सीरीज में भारतीय टीम के उप कप्तान हैं तो उनको खेलना पक्का ही है। साथ ही जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 
1692258237 rinku singh
रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा का हो सकता है डेब्यू 
इसके बाद तीन नंबर पर आपको तिलक वर्मा खेलते हुए दिखेंगे, जिन्होंने वेस्ट इंडीज सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। चार नंबर पर में संजू सेमसन खेलते हुए दिखेंगे जो आपके विकेटकीपर भी होंगे। इसके बाद पांच नंबर पर शिवम् दुबे खलेते हुए दिख सकते हैं, जिन्होंने इस साल सीएसके के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद छह नंबर पर रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है। जबकि स्पिन गेंदबाज़ के रूप में वाशिंगटन सूंदर और रवि बिश्नोई होंगे। इसके बाद तीन तेज़ गेंदबाज़ के रूप में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह होंगे। आपको क्या लगता हैं, पहले मैच में भारत की क्या प्लेइंग हो सकती है हमें कमेंट कर के जरूर बताएं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।