रबाडा की तूफानी गेंद पर बुमराह ने जड़ा शानदार छक्का, तो वाइफ संजना ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रबाडा की तूफानी गेंद पर बुमराह ने जड़ा शानदार छक्का, तो वाइफ संजना ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे

इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऐसे में दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रहा। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 202 रन बना पाई। दरअसल, विराट कोहली चोटिल होने की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं है तो उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि राहुल का ये फैसला गलत साबित हुआ। मैच में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी बीच इंटरनेट पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
1641298049 18
जोहानिसबर्ग टेस्ट में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज एक-एक करके आउट हो रहे थे। तब बुमराह ने भले ही एक छोटी पारी खेली, लेकिन वो काफी लाजवाब रही। जी हां, बुमराह ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से हर किसी को हैरान कर दिया। इस दौरान उन्होंने आखिर में आकर बड़े शॉट खेले और भारत को 200 के पार पहुंचाया।
1641298089 19
मैच के बीच बुमराह ने रबाडा के एक ही ओवर में दो चौकों और एक छक्का जड़ा। वहीं जैसे ही रबाडा की तेज बाउंसर पर बुमराह ने छक्का लगाया तो स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी संजना गणेशन भी तालियां मारती हुई दिखीं और अपनी हंसी नहीं रोक पाई। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1641297980 17
यहां देखिए वीडियो…

मैच की बात करें तो भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सिर्फ केएल राहुल ही लय में दिखे। राहुल ने 133 गेंद में 50 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके निकले। वहीं रविचंद्रन अश्विन (50 गेंद में 46 रन, छह चौके) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाये। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (26) लय में दिखे लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे। 
1641298243 20
जबकि चेतेश्वर पुजारा 33 गेंद में तीन रन और अजिंक्य रहाणे शून्य पर आउट हो गए। वहीं लगभग एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हनुमा विहारी भी महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।