जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा, खुद को निखारने का श्रेय न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर को दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा, खुद को निखारने का श्रेय न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर को दिया

टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। बुमराह

टीम इंडिया के यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। बुमराह अपनी यॉर्कर के अलावा गेंद में वैरिएशन की वजह से भी तूफानी गेंदबाज माने जाते हैं। दरअसल, आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद बुमराह अब इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कुछ राज खोले है और बताया कि उनकी गेंदबाजी को निखारने में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड की अहम भूमिका रही है। 
1621070758 16
मुंबई इंडियन्स का तेज गेंदबाज बुमराह अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेगा। बुमराह ने मुंबई इंडियन्स द्वारा जारी वीडियो में कहा, मैं हमेशा उनसे बात करने का प्रयास करता हूं यहां तक कि तब भी जब मैं भारतीय टीम के साथ होता हूं। इसलिए यह अच्छा सफर रहा है और उम्मीद है कि प्रत्येक साल मैं सीखना जारी रखूंगा और अपनी गेंदबाजी में कुछ नयी चीजें जोड़ने का प्रयास करूंगा।
1621070808 18
बुमराह ने कहा, उन्होंने (बांड) ने इसमें अहम भूमिका निभायी। यह अब तक बहुत अच्छा रिश्ता रहा है और उम्मीद है कि यह आने वाले वर्षों में भी मजबूत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि जब बांड खेला करते थे तब वह उनकी गेंदबाजी को लेकर रोमांचित रहते थे तथा जब वह भारत की तरफ से खेल रहे होते हैं तब भी बांड से बात करने की कोशिश करते हैं।

बुमराह ने कहा, मैं पहली बार 2015 में उनसे मिला था। जब मैं छोटा था तब मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखता था और उनकी गेंदबाजी देखकर रोमांचित होता था। जब मैं उनसे यहां मिला तो यह अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कई चीजों को लेकर मेरी मदद की जिन्हें मैं क्रिकेट मैदान पर आजमा सकता हूं। इसलिए यह बहुत अच्छा रिश्ता है जो समय बढ़ने के साथ प्रगाढ़ होता जा रहा है। 
1621070777 17
बांड ने भी बुमराह को विश्व में डेथ ओवरों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया। न्यूजीलैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियन्स में बुमराह के साथी ट्रेंट बोल्ट ने इस भारतीय गेंदबाज की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।