JKCA अपने 'लापता' खिलाड़ियों को टीवी विज्ञापन के जरिए खोजने में लगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JKCA अपने ‘लापता’ खिलाड़ियों को टीवी विज्ञापन के जरिए खोजने में लगा

जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस समय वह अपने उन

जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस समय वह अपने उन खिलाड़ियों को खोच रहे हैं जो हैं। टीवी चैनल्स पर विज्ञापन के सहारे एसोसिएशन अपने लापता खिलाड़ियों को खोज रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा तब से खिलाड़ियों के साथ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
1566981362 jammu kashmir association
टीम के कप्तान परवेज रसूल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कप्तान परवेज रसूल के बारे में एसोसिएशन को नहीं पता चल पा रहा है और ना ही उनका फोन लग रहा है। एसोसिएशन ने स्‍थानीय टीवी चैलन्स पर संपक्र करने के लिए टिकर विज्ञापन दिए हैं। 
1566981501 parvej rasol
जम्मू में शुक्रवार से प्री सीजन ट्रेनिंग कैंप शुरु होने वाले हैं जिसके लिए वह फर्स्ट क्लास खिलाड़ियों को टिकर विज्ञापन के जरिए सूचना दे रहा है। इस सूची में भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल का नाम भी शामिल है। यह फैसला दिल्ली में हुई एक बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान जो जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर हैं साथ ही प्रशासक सीके प्रसाद और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ साह बुखारी भी थे। 
1566982120 pathan
अखबार में विज्ञापन इस वजह से नहीं दिया जाएगा
बुखारी ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस समय दो ही स्‍थानीय चैनल हैं। उन्होंने कहा कि पहले अखबार में ही विज्ञापन देने का सोचा था लेकिन फिर यह समस्या हो गई कि पूरे कश्मीर में वह लोगों तक यह पहुंचा भी पाएंगे या नहीं। इसी वजह से टीवी पर ही खिलाड़ियों से सपंर्क करने के लिए विज्ञापन दिए जाएंगे। 
1566981570 team
संपर्क नहीं हाे पा रहा परवेज रसूल से भी 
इस पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि खिलाड़ियों को कैंप से जुड़ने के लिए एसोसिएशन पर्याप्त समय देगा। इरफान ने बताया कि कई खिलाड़ियों के बारे में पिछले तीन सप्ताह से एसोसिएशन को पता नहीं है। परवेज रसूल के बारे में उन्होंने कहा कि लगभग सप्ताह भर पहले रसूल से बात हुई थी। 
1566981633 parvez with irfan
उस दौरान वह जम्मू आया और फोन करके उनहें उसने बताया कि वह यहां पर ट्रेनिंग के लिए आया था लेकिन क्रिकेट की उस समय कोई गतिविधि नहीं हो रही थी जिसे देखकर वह वापस कश्मीर चला गया। एसोसिएशन उसके बाद से उससे संपर्क नहीं पर पाया है। पहले हमने सोचा कि लोगों को उनके घर भेजा जाए लेकिन यह संभव नहीं है।
1566981667 irfan
इसीजिए हम टीवी पर विज्ञापन के जरिए उनसे संपर्क कर रहे हैं। पठान ने आगे कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ जुड़ जाएं उसके बाद उनके रहने की व्यवस्‍था एसोसिएशन करेगी और उसके बाद कैंप और ट्रायल्स जम्मू में कहां होंगे इसका फैसला लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।