जेम्स एंडरसन ने 10वीं बार विराट कोहली को बनाया अपना शिकार, हासिल की ये खास उपलब्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेम्स एंडरसन ने 10वीं बार विराट कोहली को बनाया अपना शिकार, हासिल की ये खास उपलब्धि

25 अगस्त यानि आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले

25 अगस्त यानि आज भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। लगातार फ्लॉप हो रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से यहां अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही थी। तो वहीं इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कोहली को महज 7 रन पर ही पवेलियन वापस भेज दिया।
1629896115 untitled 3
लीड्स टेस्ट मे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तीसरे टेस्ट में भारत की शुरू बेहद निराशाजनक रही है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले तीन विकेट चटकाए जिससे भारत चार विकेट पर 56 रन बनाकर संकट में है। इस दौरान केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और फिर विराट कोहली का विकेट भारत ने 11वां ओवर खत्म होने से पहले गंवा दिया। ये तीनों के तीनों ही विकेट जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए हासिल किए।

किंग कोहली का 10वीं बार झटका विकेट…  
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह 10वां मौका था जब जेम्स एंडरसन ने कप्तान विराट कोहली का विकेट अपने नाम दर्ज किया है। ऐसा कमाल करने वाले वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। दिलचस्प बात इससे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने कोहली को 10 बार आउट किया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में  विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के नाम था। वहीं अब 7वीं बार कोहली को टेस्ट में आउट कर एंडरसन ने उनकी बराबरी कर ली है।
1629896151 untitled 4
इसी लिस्ट में इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्राड, मोइन अली और बेन स्टोक्स ने विराट कोहली को 5-5 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। इनके अलावा आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कप्तान को 5 बार अपना शिकार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।