आखिर क्यों जैक कैलिस ने कटाई आधी दाढ़ी? जानें इसके पीछे की खास वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों जैक कैलिस ने कटाई आधी दाढ़ी? जानें इसके पीछे की खास वजह

सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर स्टार जैक कैलिस इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही

सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर स्टार जैक कैलिस इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जैक कैलिस ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह आधी दाढ़ी और आधी मूंछों में दिखाई दे रहे हैं। जैक कैलिस की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही दर्शकों के बीच में चर्चा का विषय बन गई। 
1575014366 jacques kallis
जैक कैलिस के फैन्स भी उनकी यह तस्वीर देखकर दंग रह गए हैं। हालांकि अपने इस नए लुक के पीछे की वजह जब जैक कैलिस ने अपने फैन्स को बताई तो सबने उनकी जमकर सरहाना की। 
1575014558 jacques kallis
जैक कैलिस ने अपनी हाव शेव वाली तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की और साथ में कैप्‍शन में लिखा, आने वाले कुछ दिन बेहद महेदार होने वाले हैं। गैंडों और गोल्फ के विकास के लिए यह सब किया जा रहा है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो जैक कैलिस ने साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 166 मैच, वनडे में 328 मैच और टी20 में 25 मैच खेले। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में जैक कैलिस के 10,000 से भी अधिक रन हैं। इसके अलावा उन्होंने 250 विकेट अपने नाम किए। जैक कैलिस ऐसा कारनामा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी ही हैं। 
1575014197 jacques kallis
टेस्ट में 13,289 रन, वनडे में 11,579 रन और टी20 में 666 रन जैक कैलिस ने बनाए हैं। विकेट की बात करें तो जैक कैलिस ने टेस्ट में 292, वनडे में 273 और टी20 में 12 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान टेस्ट में जैक कैलिस ने 45 शतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर शतक लगाने के मामले में 51 के साथ पहले स्‍थान पर हैं तो वहीं दूसरे स्‍थान पर जैक कालिस 45 शतक के साथ हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।