एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून से हो रही है। जिसका पहला मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग घोषित कर दी है। जिसमें आपको टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोईन अली फिर से वापसी करते हुए दिखेंगे। हालंकि इस वीडियो में हम बात करने वाले स्टीव स्मिथ की जो टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीम के लिए हमेशा सर दर्द बने रहते है। स्मिथ को आउट करना काफी मुश्किल होता है जभी वो खेलने उतरते है, इसका आपने नज़ारा wtc फाइनल में देख ही लिया होगा। स्मिथ इस समाय काफी शानदार फॉर्म में है और जब वो फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोका काफी मुश्किल होता है।
बात एशेज की करें तो, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी वाली यह टेस्ट किसी वर्ल्ड कप से काम नहीं इन दोनों देशो के खिलाड़ियों के लिए। दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट को अहमियत भी काफी देती है। अब एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की अलसी जंग देखने को मिलने वाली है। जहाँ एक तरफ घातक गेंदबाज़ होंगे तो एक तरफ क्वालिटी बल्लेबाज़। बल्लेबाज़ों की बात करें तो सब की निगाहें स्टीव स्मिथ और जो रुट पर रहने वाली है। स्मिथ और रुट एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप -2 बल्लेबाज़ है। हालाँकि स्मिथ रुट से काफी आगे हैं। स्मिथ ने 32 मैच में 54. 59 की औसत से 3044 रन बनाए है। स्मिथ इस समय के एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा एशेज रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। एशेज सीरीज में स्मिथ के नाम 11 शतक और 11 अर्धशतक है। स्मिथ के बाद दूसरे नंबर पर जो रुट है जिन्होंने 29 मैच में 2016 रन बनाए है और उनके नाम तीन शतक है। यानी स्मिथ सबसे ज्यादा रन और शतक दोनों में टीम के बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे है।
वहीँ इंग्लैंड में भी खेलते हुए स्मिथ का रिकॉर्ड काफी शानदार है। इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए स्मिथ ने 17 टेस्ट मैचों में 60. 70 की औसत से 1882 रन बनाए है। इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 7 शतक और 7 अर्धशतक निकले है। हाईएस्ट स्कोर 215 रन है। वहीँ एशेज सीरीज में स्मिथ किसी एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने है। स्मिथ के बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड है जो तीन बार यह अवार्ड जीत चुके है। यह रिकॉर्ड देख के इंग्लैंड की टीम स्मिथ के लिए काफी तैयारी कर के उतरेगी। हालंकि वो तो अब मैच में पता चलेगा कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ बाज़ी मारते हैं या फिर स्मिथ एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म कायम रखते है।