भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज सीरीज पर है, जहां भारत ने पहले तो टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली और अब वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। रोहित शर्मा- विराट कोहली के बिना खेल रही भारतीय युवा टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरा और अंतिम मुकाबले में 200 रन से पटखनी दे दी। इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जबरदस्त रही। तो आइए आपको बताते है कल के इस मुकाबले का पूरा हाल।
सबसे पहले मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर उठाया। दो दोस्त ईशान किशन- शुभमन गिल की जोड़ी ओपन परने पहुंची और पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी निभाई। ईशान काफी कॉन्फिडेंट होकर तेज खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने 64 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। फिर तीन नंबर पर ऋतुराज आए, मगर उनका बल्ला नहीं चला और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने उन्हें स्लिप में कैच करा कर वापस चलता कर दिया। फिर पहली बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली और 41 गेंदों पर 51 रन रन बनाकर अपने पारी का अंत किया।
फिर सूर्य ने भी कल एक संभली हुई पारी खेली, मगर अंत में वो भी रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने। उन्होंने 30 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी जबरदस्त पारी खेली और नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। वहीं इतने बड़े लक्ष्य को देखकर ही पूरी वेस्टइंडीज टीम धराशाई हो गई और मात्र 151 रन पर ऑल आउट हो गए। आश्चर्य की बात तो तब हुए जब दस नंबर के बल्लेबाज गुडाकेश मोती अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों ने कल जबरदस्त गेंदबाजी की और विपक्षियों के बल्लेबाजों की एक भी साझेदारी नहीं पनपने दी। मुकेश कुमार ने 3, शार्दुल ने 4, कुलदीप 2 और जयदेव ने 1 विकेट अपने खाते में डाले।
भारत ने अंतिम मुकाबले को 200 रन से जीत लिया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं अब कल यानी 3 जुलाई से दोनों देश के बीच 5 टी 20 मैचों का सीरीज शुरू होने वाला है, जिसमें भारत के सिनियर खिलाड़ी डग-आउट में भी नहीं दिखाई देंगे। भारत की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी और उपकप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। तो अब यह देखने वाली बात होगी कि भारत टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टी20 सीरीज को जीत पाता है या नहीं।