आईसीसी ने इस हफ्ते की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है और इस हफ्ते की टी20 रैंकिंग में ईशान किशन और दीपक हूडा को काफी फायदा हुआ है। ईशान और दीपक दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में बेहतरीन पारी खेली थी। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को टेस्ट रैंकिंग में पछाड़ दिया है।
ईशान किशन और दीपक हूडा दोनों ने 3 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहले पहले टी20 में जबरदस्त बैटिंग की थी। किशन ने ओपन करते हुए 29 गेंदों पर 37 रन बनाए तो वहीँ अंत के ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दीपक ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए थे। जिसका फायदा दोनों को इस हफ्ते रैंकिंग में मिला है। ईशान किशन ने 10 स्थान की छलांग लगाई है और अब 23वें स्थान पर पहुंच गए है। वहीँ दीपक हूडा ने तो 40 स्थान की छलांग लगते हुए टॉप 100 में अपनी जगह बना ली है। दीपक की इस समय टी20 रैंकिंग 97 है। वहीँ मुंबई में अपने बल्ले से फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव अभी टॉप पोजीशन पर क़याम है।
वहीँ टेस्ट रैंकिंग में भी बदलवा देखने को मिला है। इस समय दो टेस्ट सीरीज चल रही है। एक पाक्सितान और न्यूज़ीलैंड के बीच और दूसरी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच। दोनों सीरीज में खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उसी का इनाम उन्हें इस हफ्ते की टेस्ट रैंकिंग में मिला है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए है और बाबर अब तीसरे स्थान पर है। वहीँ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले डेविड वॉर्नर को 17 स्थान का फायदा हुआ है और वो अब 14वें स्थान पर पहुंच गए है। इनके अलावा न्यूज़ीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का फायदा रैंकिंग में हुआ है और वो अब दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप 5 में पहुंच गए है। वहीँ डिवॉन कॉनवे भी 11 स्थान की छलांग मार के 24वें स्थान पर पहुंच गए है। वहीँ पहले स्थान पर अब भी ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन बने हुए है