ईशान किशन ने ठोका टीम इंडिया के लिए दावा, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया धमाकेदार शतक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईशान किशन ने ठोका टीम इंडिया के लिए दावा, विजय हजारे ट्रॉफी में लगाया धमाकेदार शतक

झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जमाया है. 22 साल के ईशान

झारखंड के बल्लेबाज ईशान किशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार शतक जमाया है. 22 साल के ईशान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 94 गेंदों पर 173 रनों की कप्तानी पारी खेली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी आतिशी पारी से वह सुर्खियों में हैं. 22 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी धमाकेदार पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के लगाए. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में रिकॉर्ड 422/9 रनों का स्कोर खड़ा किया. किसी भारतीय घरेलू टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है.ईशान ने इस पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इंग्लिश टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. आईपीएल की उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर खुशी जाहिर की है.  

1613819318 4ca2bf4a2f87db58dd4032edb4ef4de2


50 ओवरों के टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ‘बी’ के मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. झारखंड का पहला विकेट महज 10 रनों पर गिर गया था. उनके साथ पारी शुरू करने आए उत्कर्ष सिंह (6) को ईश्वर पांडे ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उत्कर्ष को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइंस 20 लाख रु. में खरीदा है. इसके बाद ईशान किशन ने मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. ईशान ने महज 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. शतक बनाने के बाद भी उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. ईशान तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 240 रन था. गौरव यादव ने शुभम शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ईशान किशन की पारी का अंत किया.


1613819359 screenshot 8


ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. वह आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के लिए भी खेल चुके हैं. ईशान ने आईपीएल के 51 मैचों में 1211 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा है और उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं. वह 2016 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान भी रहे थे. हालांकि भारत को उस विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।