क्या Rohit Sharma और Virat Kohli का T20 करियर खत्म, लगातार चौथी टी20 सीरीज से किया बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Rohit Sharma और Virat Kohli का T20 करियर खत्म, लगातार चौथी टी20 सीरीज से किया बाहर

इनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा का है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड के बाद से

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्ट इंडीज टूर पर है जहाँ उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। टेस्ट और वनडे के लिए टीम का पहले ही ऐलान हो चूका है। जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। लेकिन 5 जून को टी20  टीम का ऐलान किया गया जिसमें भारत के सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है। इनमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा का है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड के बाद से एक भी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे है। जिसके बाद से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का टी20 करियर अब खत्म होने की राह पर है। 
1688631184 rohit sharma virat kohli handshake ap
रोहित शर्मा और विराट कोहली जो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं अब उन्हें ही टीम से बार-बार आराम के नाम पर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जहाँ एक समय पर रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में हार  के बाद से रोहित भारत के लिए एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेले है। हालांकि रोहित का पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में फॉर्म भी उतना अच्छा नहीं रहा है। जो एक बड़ा कारण है। 
1688631198 95053012
वहीं विराट की बात करें तो, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा रखा है। जबकि विराट 2022 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में विराट ने 98. 66 की औसत से 296 रन बनाए थे। उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले थे। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में विराट ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी। 
1688631211 rohit sharma overtakes virat kohli to become indias second most successful t20 captain 2
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रोहित-विराट को टी20 टीम में नहीं चुना गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं मिलने से पहले पिछले साल हुए न्यूजीलैंड दौरे की टी20 टीम से भी रोहित-विराट को बाहर रखा गया था. इसके बाद इसी साल जनवरी में श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में  रोहित-विराट का नाम नहीं था। अब जब बार-बार ऐसा हो रहा है और इसलिए लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या  इन दिग्गज खिलाड़ियों का टी20 करियर खत्म हो गया ? बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही अपना आखिरी टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था। 
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान ), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।