क्या टीम में सिलेक्शन नहीं होने पर ही भद्दे ट्वीट कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या या कुछ और है वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या टीम में सिलेक्शन नहीं होने पर ही भद्दे ट्वीट कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या या कुछ और है वजह

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के ट्वीटर अकाउंट से गुरुवार सुबह से ही अजीबोग़रीब ट्वीट्स हो रहे

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के ट्वीटर अकाउंट से गुरुवार सुबह से ही अजीबोग़रीब ट्वीट्स हो रहे हैं। जिसके बाद मालूम पड़ता है की शायद उनका ट्वीटर अकाउंट हैक हो गया है। लेकिन फैन्स इसको किसी और ही एंगल से देख रहे हैं। 
1643283144 untitled 17 copy
दरअसल बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। वनडे टीम में दीपक हूडा को भी जगह मिली है।आपको बता दें कि क्रुणाल और दीपक के बीच सार्वजनिक तौर पर लड़ाई हो चुकी है, ऐसे में फैन्स ने क्रुणाल के ट्विटर अकाउंट से हुए भद्दे ट्वीट्स को दीपक के सिलेक्शन से जोड़ दिया है।
1643283233 20
आपको बता दे क्रुणाल और हार्दिक पांड्या दोनों को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इसके बाद फैन्स ने मजे लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि दीपक हूडा के टीम इंडिया में शामिल होते ही क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। फैन्स ने ऐसे भी कमेंट्स किए कि क्रुणाल पांड्या पीकर ट्वीट्स कर रहे हैं और बाद में कह देंगे कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।