भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार इस समय काफी चर्चा में है और इसकी वजह कोई मैच में शानदार गेंदबाज़ी या बैटिंग नहीं बल्कि अपने इंस्टाग्राम का बायो है। भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टा बायो को चेंज कर दिया है और बायो में से ‘क्रिकेटर’ शब्द हटा दिया है। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार अब जल्द क्रिकट से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते है।
बता दें कि भारतीय टीम के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार जो इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और पिछले कुछ समय से वो इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए नहीं दिख रहे है, अपने सोशल मीडिया अकाउंट का बायो अपडेट करते हुए ‘इंडियन क्रिकेटर’ से अब सिर्फ ‘इंडियन’ कर दिया है। जिसके बाद से मीडिया में खबरे चल रही हैं कि भुवी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। हालाँकि इन खबरों पर पूरी तरह यकीन करना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि भुवी ने केवल इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो चेंज करते हुए ‘इंडियन’ किया है। जबकि ट्विटर अकाउंट पर अभी उनका बायो ‘इंडियन क्रिकेटर’ है। ऐसे में अब इन बातों में कितनी सचाई है यह तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा।
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रह है और इस साल उनका नाम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं है। ऐसे में वो 2023 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का शायद ही हिस्सा बने। फिलहाल भुवी इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह भी कयास लगाया जा रह हैं कि आने वाले आयरलैंड दौरे के बाद भुवी संन्यास ले सकते है।
भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की बात करें तो, स्विंग के सरताज ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में टी20 क्रिकेट से की थी और अपने पहले ही मैच में भुवी ने 4 ओवर में सिर्फ में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। पहले ही मैच से भुवी ने अपने स्विंग से बल्लेबाज़ों को चकमा देना शुरू कर दिया था। इसके बाद से भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 टी20 मैचों में 90 विकेट हासिल किए। 121 वनडे मैचों में 141 विकेट जबकि 21 टेस्ट में 63 विकेट। भुवनेश्वर कुमार इस समय भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की लिस्ट में युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे नंबर पर है।