इरफान पठान ने पत्नी संग हिजाब से ढके चेहरे वाली तस्वीर की शेयर, यूजर्स ने बुरी तरह किया ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इरफान पठान ने पत्नी संग हिजाब से ढके चेहरे वाली तस्वीर की शेयर, यूजर्स ने बुरी तरह किया ट्रोल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि इस बार वह अपनी गेंदबाजी और कमेंट्री की बजाए पत्नी सफा को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल लोगों ने एक बार फिर से सफा को लेकर इरफान को ट्रोल कर दिया है। 
1566201900 irfan pathan
इरफान ने हाल ही में पत्नी सफा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसके बाद फैन्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा है। इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने इरफान को सलाह देनी शुरु कर दी साथ ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 
1566202025 irfan pathan 2
इरफान पठान और सफा बेग की यह तस्वीर किसी बर्फीली जगह की है। इस तस्वीर में सफा बेग ने जींस के साथ चेहरे पर हिजाब पहना हुआ है। पत्नी सफा को हिजाब में देखकर लोगों ने इरफान को ट्रोल कर दिया है और उन्हें नसीहत दे रहे हैं कि वह अपनी पत्नी को आजादी दें। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो उनकी सोच पुरानी बता दी है।

View this post on Instagram

World is so much better with you #wifey #love

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

 जबकि इरफान के चाहने वालों की कमी नहीं है जिन्हें उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। इरफान पठान को पहली बार लोगों ने ऐसे मौके पर ट्रोल किया हो। इससे पहले भी वह कई बार लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। 
1566202090 irfan pathan 3
इरफान पठान इससे पहले बिग बॉस विनर नरूला की शादी में सफा के साथ गए थे वहां पर भी उनकी पत्नी ने बुर्का पहना हुआ था। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था। साल 2016 में सफा बेग से इरफान पठान ने शादी की थी।
1566202134 irfan pathan 4
मिडिल ईस्ट एशिया की मशहूर मॉडल भी सफा रह चुकी हैं। भारत के लिए साल 2012 में इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। उसके बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं हो पाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।