भारत टीम पर तंज़ कसने वाले वक़ार यूनुस को इरफ़ान पठान ने दिया मुँहतोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत टीम पर तंज़ कसने वाले वक़ार यूनुस को इरफ़ान पठान ने दिया मुँहतोड़ जवाब

एशिया कप 27 अगस्त से UAE में खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की बीच मुकाबला 28 अगस्त

 एशिया कप 27 अगस्त से UAE में खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान की बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। अभी मैच होने में 6 दिन बाकी है लेकिन उसे पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच गरमा गर्मी देखने को मिल रही है। मैच से पहले फैंस काफी उत्साहित है और दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर मैच को लेकर अपनी राय देने में पीछे नहीं हट रहे है।
1661147434 screenshot 3
शाहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण एशिया कप से बहार होने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनुस ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने भारतीय टीम को लेकर कहा था की भारतीय टीम के लिए बड़ी रहत की बात है। इसी पर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया। आइये पहले जानते है वक़ार यूनुस ने क्या है, वक़ार ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा – “शाहीन की चोट भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत है। दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे। जल्द ही फिट हो जाइए चैंपियन शाहीन अफरीदी।
1661147446 screenshot 4
यह ट्वीट देख कर कोई भी भारतीय चुप नहीं रहता और ठीक वैसा ही इरफ़ान पठान ने भी किया उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा -“यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं!” आपको बता दें की जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।  इरफ़ान के ट्वीट के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी वसीम जफर ने भी एक मीम शेयर किया जिसमे लिखा था “चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया  . जिसके बाद फैंस ने भी इसे खूब शेयर किया और पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।