अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा था 'बेबी बॉलर', अब इरफान पठान ने दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को कहा था ‘बेबी बॉलर’, अब इरफान पठान ने दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने विवादित बयान देते हुए बेबी बॉलर कहा था। बता दें कि मौजूदा विश्व टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पांचवे स्‍थान पर हैं। 
1575623953 abdul razzaq
जसप्रीत बुमराह पर सवाल पर रज्जाक ने कहा था कि अगर मैं बुमराह के खिलाफ खेलता तो आसानी से उनका सामना कर लेता। भारतीय फैन्स ने अब्दुल रज्जाक के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना की और सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। 
1575623965 abdul razzaq batting
बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अब्दुल रज्जाक के इस बयान पर करारा जवाब दिया है। जिसके बाद उनकी बोलती ही बंद हो जाएगी। बिना किसी का नाम लिए इरफान पठान ने ट्वीट किया है और उसमें वह रज्जाक पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1575624018 irfan oathan
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के पुराने बयान का जिक्र करते हुए इरफान पठान ने ट्वीट में लिखा, इरफान जैसे बॉलर हमारी गली-गली में पाए जाते हैं, पर जब जब ये गली का बॉलर इनके सामने खेला है इनकी गिल्लियां निकाल के रख दीं। सभी फैन्स से अनुरोध है कि वे ऐसे बयानों पर ध्यान न दें। बस पढ़ाे और स्माइल करो। 

पाकिस्तान दौरे पर जब 15 साल बाद भारतीय टीम साल 2004 में गई थी तब जावेद मियांदाद ने कहा था कि हमारी गली-मोहल्लों में इरफान जैसे गेंदबाज खेलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।