लीजेंड लीग के फाइनल में आमने- सामने होगी इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर की टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीजेंड लीग के फाइनल में आमने- सामने होगी इरफ़ान पठान और गौतम गंभीर की टीम

5 अक्टूबर को लीजेंड लीग का फाइनल मुकाबला जयपुर के सवाईमान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल

दुनियाभर के रिटायर खिलाड़ियों से भरपूर क्रिकेट टूर्नामेंट लीजेंड लीग का आज आखिरी दिन है। 5 अक्टूबर को लीजेंड लीग का फाइनल मुकाबला जयपुर के सवाईमान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भारत के दो दिग्गज खिलड़ियों की टीम की बीच होगा। पहली टीम है इंडिया कैपिटल्स जिसके कप्तान भारत के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर है और दूसरी टीम है भीलवाड़ा जिसके कप्तान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफ़ान पठान है।

1664961515 bhilwarakings 1664468484
अगर दोनों टीमों की बात करें तो गौतम गंभीर की टीम ने अभी तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। लीग स्टेज में इंडिया  कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर थी वहीँ भीलवाड़ा किंग पॉइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर थी। दोनों ही टीमों के पास कमल के खिलाड़ी है। भीलवाड़ा किंग्स में विलियम पोर्टफील्ड जैसे खिलाड़ी जिसने लीग में सबसे ज्यादा 255 रन बनाए है। वहीँ गेदंबाजी में फिदेल एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए है। वहीं इनके अलावा पठान भाइयों ने भी  मिडिल आर्डर में टीम को काफी मजबूती दी है और जभी जरुरत पड़ी है तेज़ी से रन बनाए है। इस टीम में शेन वॉटसन जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी है। 
अगर  इंडिया  कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छह मैचों में 255 रन बनाए और गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए हैं। इनके अलावा रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर मैच में शानदार प्रदर्शन किया था । इंडिया  कैपिटल्स  ने क्वालीफायर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को ही हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जिसके बाद भीलवाड़ा किंग्स को एलिमिनेटर राउंड खेला पड़ा था जहाँ पर इरफ़ान की टीम ने गुजरात जाइंट्स को  6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
अगर इस लीग की प्राइज मनी की बात करें तो। इसके लिए कुल चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। खिताब जीतने वाली टीम को दो करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को एक करोड़, जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। आज मुकाबला आप शाम 7:30 बजे से लाइव देख सकते है 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।