IPL2022: विराट कोहली को RCB से दूर करने की हो चुकी हैं काफी कोशिश, मगर ये जोड़ है की टूटता नहीँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: विराट कोहली को RCB से दूर करने की हो चुकी हैं काफी कोशिश, मगर ये जोड़ है की टूटता नहीँ

विराट कोहली ने अब एक खुलासा करते हुए बताया की इस जोड़ को कमजोर करने की दूसरी IPL

विराट कोहली अगर IPL के मेगा ऑक्शन में उतरें तो भला उन्हें कौन नहीँ खरीदना चाहेगा। लेकिन RCB और उनका जोड़ तो फेविकोल का जोड़ है, जो एक बार ऐसा चिपका कि फिर उखड़ने का नाम ही नहीं ले रहा। विराट कोहली ने अब एक खुलासा करते हुए बताया की इस जोड़ को कमजोर करने की दूसरी IPL टीमों ने खूब कोशिश की और ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है। जब दूसरी IPL फ्रेंचाइजियों ने उनसे ऑक्शन में आने का निवेदन किया। 

Went absolutely crazy': Virat Kohli reveals his reaction after RCB signed  him in IPL 2008 auction

IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर थमने के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने कहा कि ‘मुझे कुछ अन्य फ्रेंचाइजी टीमें अप्रोज कर चुकी हैं कि मैं ऑक्शन में उतरूं और इसके बारे में मैंने सोचा भी। दुनिया में कई महान खिलाड़ी हैं, जो ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन कोई आपको ऐसे याद नहीं करता। आप अच्छे होते हैं तो लोग आपको याद करते हैं। अगर आप बुरे इंसान हैं तो लोग आपसे दूर भागेंगे। जिंदगी इन बातों के बारे में ही है।’

Will Virat Kohli step down as RCB captain?

33 साल के विराट कई मैचों में आरसीबी को जीत दिला चुके हैं। विराट ने कहा कि आरसीबी के साथ मेरी लॉयलटी ऐसी ही है, जैसे मैं अपनी जिंदगी में बातों को फॉलो करता हूं। उन्होंने कहा, ‘पांच लोग आपसे आकर कहेंगे कि आपने आईपीएल ट्रॉफी इस टीम के साथ जीती, पांच बार आपको खुशी मिलेगी, लेकिन छठे मिनट में आप जिंदगी में कुछ और लेकर परेशान दिखोगे। इस फ्रेंचाइजी ने पहले तीन साल में मुझे जो दिया, मुझ पर जो भरोसा दिखाया, वह मेरे लिए बहुत खास है।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।