IPL2022: विराट के बाद ये तीन खिलाडी संभाल सकते हैं RCB की कमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2022: विराट के बाद ये तीन खिलाडी संभाल सकते हैं RCB की कमान

इस सीजन आपको टूर्नामेंट में कई फेरबदल दिखने वाले हैं जिसमे कई टीमों के कप्तान भी बदल गए

आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपना-अपना खेमा भी तैयार कर लिया है। लेकिन इस सीजन आपको टूर्नामेंट में कई फेरबदल दिखने वाले हैं जिसमे कई टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं। इस सीजन के लिए 10 में से आठ फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तान के नामों का एलान कर भी दिया है लेकिन पंजाब और बैंगलोर की तरफ से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है। 

IPL Mega Auction: RCB 'Satisfied' To Achieve 'Well Rounded Pool Of  Talents', Says Coach Bangar On Cricketnmore

लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे विराट कोहली ने पिछले सीजन के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद से फ्रेंचाइजी ने अभी तक नए लीडर का चयन नहीं किया है। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।


I've Set A Target To Play At Least For Next 3-4 Years

 

दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके दिनेश कार्तिक को इस बार आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा है। 36 वर्षीय कार्तिक एक अनुभवी खिलाड़ी होने के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। कार्तिक को आरसीबी ने साढ़े पांच करोड़ रुपये की एक मोटी रकम देकर खरीदा। 

WATCH: Faf du Plessis shares a heartwarming message for MS Dhoni's CSK  after joining RCB | CricketTimes.com

फाफ डुप्लेसिस

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस सीजन में आरसीबी के लिए खेलेंगे। लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे डुप्लेसिस को आईपीएल का एक अच्छा अनुभव है। उन्हें भी आरसीबी ने इस बार सात करोड़ रुपये में खरीदा। 

IPL 2021: Glenn Maxwell's maximum against Mumbai gets RCB and Punjab Kings  to engage in hilarious banter

ग्लेन मैक्सवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान के लिए टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी बड़े दावेदारों में से एक हैं। मैक्सवेल को आरसीबी ने नीलामी से पहले 11 करोड़ में रिटेन किया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।