IPL के हीरो रहे  Yashashvi-Rinku और Jitesh Sharma को मिल सकता है वेस्टइंडीज दौरे पर मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL के हीरो रहे  Yashashvi-Rinku और Jitesh Sharma को मिल सकता है वेस्टइंडीज दौरे पर मौका

आईपीएल सीजन-16 में लगातार अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और

आईपीएल सीजन-16 में लगातार अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ा इनाम मिल सकता है। 12 जुलाई से भारत वेस्टइंडीज का दौरा करने वाला है, जिसके लिए टीम का चयन होना इस वक्त बाकी हैं। वहीं बीसीसीआई इस बार सोच रही है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मौका दिया जाए। 
1686640163 1
दरअसल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों का सीरीज 12 जुलाई से वेस्टइंडीज में खेलेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता ने टीम में कुछ बदलाव का सोच रहे हैं, जिसमें बीते आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को टी20 और टेस्ट क्रिकेट में मौका मिल सकता हैं। इसके अलावा रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा को टी20 सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद हैं,जो की हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला जा सकता है। इसके अलावा बड़ी खबर यह है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है।इस पर अभी शिव सुंदर दास की अगुआई वाली चयन समिति और हेड कोच राहुल द्रविड चर्चा कर रहे हैं।
1686640173 2
वहीं टेस्ट टीम में उमेश की जगह पर मुकेश शर्मा को मौका मिल सकता हैं। वहीं अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा, जिन्होंने इस बार आईपीएल में गेंद से कमाल दिखाया था, उन्हें भी इस दौरे पर मौका मिल सकता हैं।ऋतुराज गायकवाड़ को चयन समिति एक बार फिर से टीम में मौका देने का सोच रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले टेस्ट सीरीज 12 से 16 जुलाई और 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। उसके बाद 27, 29 जुलाई और 1 अगस्त को तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जाना हैं और फिर अंत में 3,6,8,12 और 13 अगस्त को टी20 सीरीज के पांचों मैच खेले जाएंगे। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा भी कि- आपको युवाओं और अनुभव के बीच एक संतुलन बनाने की जरूरत है। विचार दीर्घकालिक होना चाहिए और आपको अभी दो साल के टेस्ट साइकिल को देखना होगा। मेरा मानना है कि यशस्वी जायसवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। उन्होंने रणजी, ईरानी और दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाया है। 
1686640181 3
वहीं वनडे टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम हैं।उसमें बस वो खिलाड़ी शामिल होंगे जो कि टीम से बाहर चल रहे हैं, जैसे कि केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह। इसी साल के अंत में वनडे विश्व कप होना है। ऐसे में भारतीय वनडे टीम में किसी भी नए खिलाड़ी को शामिल कर रिस्क नहीं लेना चाहेगा। तो भारतीय टीम के पास अभी पूरा समय है, जहां टीम अच्छे से विश्व कप की तैयारी में लग सकती हैं। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के स्टार अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा खेल पाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।