IPL Auction: ऑक्शन के पहले दिन किन खिलाडियों को मिले 10 करोड़ से ज्यादा पैसे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL Auction: ऑक्शन के पहले दिन किन खिलाडियों को मिले 10 करोड़ से ज्यादा पैसे?

IPL मेगा Auction के पहले दिन पैसों की ऐसी बारिश हुई, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही

IPL मेगा Auction के पहले दिन पैसों की ऐसी बारिश हुई, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। बेंगलुरू में हुए इस ऑक्शन में 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा पैसे मिले जो कि आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। इस बार ऑक्शन में खासतौर पर भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। कैप्ड ही नहीं बल्कि अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी जबर्दस्त डिमांड में रहे। चलिए आपको बताते हैं किन 10 खिलाडियों को मिली 10 करोड़ से ज्यादा की रकम। 


IPL 2022 Mega Auction 1.jpg?w=480&dpr=2

नंबर 1 – ईशान किशन, जिन्हे मुंबई इंडियन ने 15.25 करोड़ रूपए दे कर वापस अपनी टीम में लिया। जिसने उन्हें इस IPL ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाडी बना दिया। 

नंबर 2 – दीपक चाहर, जिन्हे भी चेन्नई ने अपने खेमे में वापस लिया लेकिन पिछली बार से काफी ज्यादा कीमत देकर।  CSK ने उन्हें 14.00 करोड़ रूपए में खरीदा। 

नंबर 3 – श्रेयस अय्यर, जिन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रूपए देकर पहली बार पहली टीम में लिया। 

नंबर 4 – हर्षल पटेल, पिछले सीजन धमाल मचाने वाले इस गेंदबाज़ को RCB ने 10.75 करोड़ रूपए देकर फिरसे अपनी टीम में शामिल किया। 

नंबर 5 – आवेश खान, 20 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरने वाले आवेश को लखनऊ ने 10 करोड़ रूपए देखर अपने साथ किया। 

नंबर 6 – शार्दुल ठाकुर, काफी डिमांड में चल रहे शार्दुल ठाकुर को इस बार दिल्ली ने 10.75 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा। 

नंबर 7 – वानिंदु हसारंगा , इस लिस्ट के पहले विदेशी खिलाडी जिन्हे RCB ने 10.75 करोड़ रूपए में अपने साथ किया। 

नंबर  8 – निकोलस पूरन,  निकोलस इस लिस्ट के दूसरे विदेशी खिलाडी जिन्हे हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रूपए ने ख़रीदा। 

नंबर 9 – प्रसिद्ध कृष्णा, इनके लिए भी ऑक्शन में जमकर बोली लगी लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने 10.00 करोड़ में उन्हें अपने नाम किया। 

नंबर 10 – लॉकी फर्ग्यूसन, वो इस लिस्ट के तीसरे और आखरी विदेशी खिलाडी हैं जिन्हे गुजरात ने 10.00  करोड़ रूपए में अपनी टीम के साथ किया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।