IPL Auction: मुंबई के नाक के नीचे से हैदराबाद ले गयी इस बेहतरीन तेज गेंदबाज़ को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL Auction: मुंबई के नाक के नीचे से हैदराबाद ले गयी इस बेहतरीन तेज गेंदबाज़ को

मुंबई इंडियंस अपने खेमे में एक धारदार तेज गेंदबाज़ को शमिल करने के लिए बेक़रार थी लेकिन जब

मुंबई इंडियंस अपने खेमे में एक धारदार तेज गेंदबाज़ को शमिल करने के लिए बेक़रार थी लेकिन जब उस खिलाड़ी की बोली लगी तो बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मार ली और, मुंबई वाले हाथ मलते रह गए। सनराइजर्स तो खुस होगी ही की उसे मनचाहा खिलाडी मिल गया लेकिन ऑक्शन में दिखे मुंबई और हैदराबाद के इस कॉम्पिटिशन के चलते वो खिलाडी करोड़पति बन गया। हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरे बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसन (Marco Jansen) की, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा है।

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें मुंबई ने रिटेन नहीं किया था। IPL में मार्को यानसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले हैं और इन दो मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं।   भारत के खिलाफ खेली घरेलू टेस्ट और वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उस लिहाज से देखें तो सनराइजर्स की ये डील अच्छी दिखती है।

Marco Jansen grabs four as Proteas dominate India


मार्को ने हाल ही में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कमाल की फॉर्म दिखाई, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट में 19 विकेट चटकाए हैं। उनके पास अब तक कोई इंटरनेशनल टी20 खेलने का अनुभव नहीं है। टी20  में उन्होंने IPL के 2 मैचों के इसके अलावा खेले दूसरे 11 T20 मैचों में उन्होंने 7 विकेट झटके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।