IPL 2025 ऑक्शन: ऋषभ पंत और श्रेयस ईयर ने रचा इतिहास, बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 ऑक्शन: ऋषभ पंत और श्रेयस ईयर ने रचा इतिहास, बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए ₹27 करोड़ में बिककर IPL के सबसे महंगे

IPL 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें ₹27 करोड़ में खरीदा, और इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंत ने यह रिकॉर्ड श्रेयस ईयर का तोड़ा, जिन्हें आज के ही ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ₹26.75 करोड़ में खरीदा था।

rishabh pant shreyas iyer ipl 1200 1729744200

पंत के लिए हैदराबाद, आरसीबी और लखनऊ में होड़

ऋषभ पंत के लिए लखनऊ और आरसीबी के बीच शुरुआत में जंग देखने को मिली। पंत दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे और कम ही समय पर उनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। इस दौरान हैदराबाद भी दौड़ में शामिल हुई, लेकिन लखनऊ ने भी हार नहीं मानी। नीलामी टेबल पर हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और लखनऊ के मालिक संजय गोयनका लगातार पंत के लिए बोली लगाते रहे और देखते ही देखते कीमत 17 करोड़ के पार पहुंच गई। हैदराबाद और लखनऊ यहां भी नहीं रुके और पंत पर बोली बढ़ती रही। लखनऊ ने पंत के लिए 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद ने हाथ वापस खींच लिए। 

नीलामी की शुरुआत भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर ₹18 करोड़ में टीम में बनाए रखा। इसके बाद एक और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने ₹10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

इस बार नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने की प्रक्रिया खास रही। नीलामी की शुरुआत ‘मार्की सेट’ से हुई, जिसमें सबसे बड़े नामों की बोली लगी। इसके बाद कैप्ड बल्लेबाज, ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर और गेंदबाजों की बारी आई।

navbharat times 23

नीलामी का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जेद्दाह में किया जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस मेगा नीलामी में कई बड़ी बोली देखने को मिली और कई खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड बनाए।

ऋषभ पंत की इस ऐतिहासिक बोली ने एक बार फिर से दिखा दिया कि वह न केवल भारतीय क्रिकेट के बल्कि आईपीएल के भी बड़े सितारे हैं। IPL 2025 के इस सीजन में पंत पर सभी की नजरें रहेंगी कि वह इस मूल्य पर खरा उतरते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।