IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्स की टीम में बड़े बदलाव, जानें नई स्क्वाड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्स की टीम में बड़े बदलाव, जानें नई स्क्वाड

IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ियों

जेद्दाह में हो रही IPL 2025 की मेगा नीलामी के पहले दिन पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी टीम को मजबूती देते हुए बड़े खिलाड़ी खरीदे। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को PBKS ने ₹26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। श्रेयस को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और KKR के बीच जोरदार बोली लगी, लेकिन अंत में पंजाब किंग्स ने बाज़ी मार ली।

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के अलावा युजवेंद्र चहल (₹18 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (₹11 करोड़) और ग्लेन मैक्सवेल (₹4.2 करोड़) को भी अपनी टीम में शामिल किया। साथ ही, उन्होंने अपने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को ₹18 करोड़ में रिटेन किया।

Punjab Kings IPL Dashboard l Radarr

युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया

PBKS में शामिल होने के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा, “मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि यह राशि मेरी पिछली तीन सीजन की कमाई के बराबर है। मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूं और टीम के लिए खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह के साथ मेरा अच्छा तालमेल है। इसके अलावा मुझे रिकी पोंटिंग सर से भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।”

चहल ने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छोड़ा था, जहां उन्होंने 139 विकेट लिए थे। IPL इतिहास में वह 205 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए उन्होंने 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।

इसके अलावा, पंजाब किंग्स ने नेहल वढेरा को ₹4.2 करोड़ में खरीदा। पंजाब की टीम अब काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है, जिससे उनके खिताब जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।