IPL 2023 : KKR के खिलाफ हार के बाद Virat Kohli का दिखा गुस्सा, टीम के खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : KKR के खिलाफ हार के बाद Virat Kohli का दिखा गुस्सा, टीम के खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को पहली हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने

बुधवार को आईपीएल का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी को पहली हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 201 रन बनाए,जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 179 रन ही बना पाई और उसे 21 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद विराट कोहली ने टीम के खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा निकला और कहा, हमने केकेआर को यह मैच उन्हें खुद दे दिया।
1682578302 20230426322l
मैच में क्या हुआ-
बता दें कि केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए जेसन रॉय के 56 रन और नितीश राणा के 48 रन के दम पर 202 रन का लक्ष्य आरसीबी को दे पाई। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से केवल विराट कोहली अकेले खेलते हुए दिखे और उन्होंने 37 गेंद पर 54 रन बनाए उनके बाद सबसे ज्यादा महिपाल लोमरोल ने 34 रन बनाए। बाकि कोई बल्लेबाज़ केकेआर की स्पिन के सामने विकेट पर नहीं टिक पाया। इसी के साथ केकेआर ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ दूसरी जीत हासिल की। यहाँ आपको बता दें कि 2016 से केकेआर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच मैच खेले और वो पांचों मैच में जीत हासिल की है।
1682578426 20230407110l
अब इस हार के बाद विराट कोहली काफी नाखुश दिखे और मैच के बाद उन्होंने कहा,”ईमानदारी से कहूं तो हमने केकेआर को मैच गिफ्ट में दे दिया। हम हारने के हकदार हैं। हमने जीत उनको तोहफे में दे दी। निश्चित तौर पर हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर आप मैच को देखें तो हमने अपने मौकों को नहीं भुनाया। हमने कुछ कैच ड्रॉप किए जिसकी वजह से 25-30 रनों का फर्क पड़ गया। चेज करते वक्त हम केवल एक पार्टनरशिप दूर थे। बस एक साझेदारी हमें मैच जिता सकती थी। हमें इस तरह से मैच नहीं हारने होंगे। अगर हमें टूर्नामेंट में बने रहना है तो फिर अपने घर से बाहर होने वाले मैचों में भी जीत हासिल करनी होगी।”
आपको बता दें की इस सीजन आरसीबी की 8 मैचों में यह चौथी हार है और वो चार जीत के साथ 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है। अब आरसीबी का 1 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ मुकाबला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।