IPL 2023 : Sunrisers Hyderabad की मुश्किलें और बढ़ी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच धाकड़ खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : Sunrisers Hyderabad की मुश्किलें और बढ़ी टीम के खराब प्रदर्शन के बीच धाकड़ खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन वैसे ही कुछ खास नहीं हो रहा है और अब उन्हें एक

आईपीएल 2023 में कुछ टीमें ऐसी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जैसे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स। वहीँ ऐसी भी टीमें हैं जो लगातार अपने प्रदर्शन को नीचे ही गिराते जा रहीं है, जैसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद। यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल पर नीचे से पहला स्थान और दूसरा स्थान लेकर बैठी हुई है।
1682582779 washington sundar
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन वैसे ही कुछ खास नहीं हो रहा है और अब उन्हें एक और झटका लग गया है। टीम का एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी अब बचे हुए पुरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गया है। यह काफी बड़ा झटका है एसआरएच के लिए, क्यूंकि पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटका दिए थे। हालाँकि उसके बाद भी हैदराबाद यह मैच नहीं जीत पाई थी। यह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर है। जो अब इंजरी की वजह से पुरे सीजन से बाहर हो गए है। 
1682582791 358745
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इसकी जानकारी खुद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। ट्वीट में लिखा है,’इंजरी अपडेट। वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। स्पीडी रिकवरी वाशी।’

सुंदर का यूँ इस समय आईपीएल से बाहर से होना एसआरएच के लिए काफी भारी पड़ सकता है, पिछले मैच में सुंदर ने चार ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जिसमें डेविड वार्नर, सरफराज खान और अमन खान का विकेट शामिल था और यह तीनो विकेट एक ही ओवर में आए थे। जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रन ही बना पाई थी लेकिन फिर भी हैदराबाद की टीम चेस करते हुए इस मैच को 7 रन से हार गयी थी। सुंदर ने इस मैच में बल्ले के साथ भी 15 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए थे। अब देखना होगा सुंदर की जगह टीम में कौन शामिल होता है।
अगर हैदराबाद टीम की बात करें तो जब से डेविड वॉर्नर ने टीम का साथ छोड़ा है, इस टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं हो रहा है। पछले सीजन हैदराबाद 14 मैच में से केवल 6 में जीत हासिल कर पाई थी और इस सीजन में भी अभी तक 7 मैच में से केवल दो में जीत दर्ज़ कर पाई है और टेबल पर नीचे से दूसरे स्थान पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।