IPL 2023 (SRH Vs RR ) : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 (SRH vs RR ) : सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से

सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट पर 214 रन बनाए। वही ,सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए । सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।
इससे पहले जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66 नाबाद) के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रनों की पार्टनरशिप की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।
वही , सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसे सही साबित करते हुये यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरूआत की और पहले 5 ओवर में 54 रन जोड़ लिये मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गये और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।
क्रीज पर आये नये बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धोया। बटलर शतक से मात्र 5 रन से चूक गये मगर अपनी टीम के लिये एक उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। उन्होने 59 गेंदो की पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये। वह भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर 19वें ओवर में पगबाधा आउट हुये।
संजू सैमसन ने कप्तानी पारी का मुजाहिरा करते हुये 4 चौके और 5 छक्के जड़ जबकि दूसरे छोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर शिमरन हेटमेयर को सिर्फ 5 गेंद खेलने को मिली जिसमें वह कोई चौका छक्का नहीं जड़ सके हालांकि उन्होने 7 रन का योगदान दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।