Ipl 2023 : Russell ने दिखाई मसल पावर, एक ही ओवर में जड़े तीन छक्के,आखिरी गेंद पर Rinku ने चौका लगाकर दिलाई जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ipl 2023 : Russell ने दिखाई मसल पावर, एक ही ओवर में जड़े तीन छक्के,आखिरी गेंद पर Rinku ने चौका लगाकर दिलाई जीत

इसके बाद चेस करते हुए केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 15

आखिर रसेल का मसल पावर देखने को मिल ही गया, सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, एक बार फिर अपने अंदाज में खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।
1683610048 20230508248l
कल  ईडन गार्डन में आईपीएल का 53वां मैच केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जहां केकेआर ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से मात दी। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पंजाब की तरफ से केवल कप्तान शिखर धवन ही विकेट पर टिक पाए और अर्धशतक लगाया। धवन ने 121 के स्लो स्ट्राइक रेट से 47 बॉल पर 57 रन बनाए। वहीं जीतेश शर्मा दो छक्के लगाकर 21 रन बनाए पाए।
1683610079 20230508285l
हालांकि अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बरार की तेज पारियों के बदौलत पंजाब की टीम 20 ओवर में 179 रन तक पहुंच पाई। शाहरुख खान ने 8 गेंद पर 21 रन और हरप्रीत ने 9 गेंद पर 17 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। 
1683610153 jason roy
इसके बाद चेस करते हुए केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ 15 रन बनाकर आउट हुए। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे जेसन रॉय ने 24 गेंद पर 38 रन बनाए। केकेआर ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 52 रन बनाए । 8वें ओवर में रॉय आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन तीन पर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नीतीश राणा ने पारी को संभाल के रखा और 38 गेंद पर 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। जब केकेआर का 124 स्कोर था तब राणा राहुल चाहर की गेंद पर आउट हो गए। 
1683610170 nitish rana
लेकिन दिक्कत की कोई बात नहीं थी क्यूंकि एक तरफ आंद्रे रसेल और दूसरी तरफ रिंकू सिंह आ चुके थे। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी के दो ओवर में केकेआर को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। 19वां ओवर डालने आए सैम करन के ओवर में आंद्रे रसेल की मसल पावर देखने को मिली और रसल ने इस ओवर में तीन छक्के लगाकर कुल 20 रन बटोरे और मैच को अपनी टीम की तरफ पलट दिया। 
1683610183 andre russell rinku singh
आखिरी ओवर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और अर्शदीप के सी ओवर में शुरुआती 5 गेंदों पर केवल 4 बने थे और पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो चुके थे। आखिरी गेंद पर दो रन जीत के लिए चाहिए थे और इन्फॉर्म बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने चौका लगाकर मैच अपनी टीम को जीताया। रसेल ने 23  गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। वहीँ रिंकू सिंह 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही केकेआर के 10 अंक हो गए हैं और वो पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गए है। 
1683610195 andre ruseeel
आंद्रे रसेल की इस तूफानी पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और इसी के साथ वो केकेआर के लिए सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है। रसेल ने यह खिताब आईपीएल में 13 बार अपने नाम किया है। रसेल के बाद इस लिस्ट में सुनील नरेन 12 बार और गौतम गंभीर 10 बार यह ख़िताब जीत चुके है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।