IPL 2023: हार के बाद RR को लगा बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज Jos Buttler हुए टीम से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023: हार के बाद RR को लगा बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज Jos Buttler हुए टीम से बाहर

कल राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से अपनी

कल राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे ही मुकाबले में पहली हार का सामना तो करना पड़ा ही साथ ही साथ एक बड़ा झटका भी लग गया।  वो झटका कोई और नहीं बल्कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी  ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर हैं। कल के मुकाबले में उन्हें गंभीर चोट लगी, जिस वजह से वो अब टीम से बाहर हो गए हैं।
1680770058 1
दरअसल जोस बटलर ने कल पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने भी बतौर ओपनर भी नहीं आए। उनकी जगह पर संजू सैमसन ने आर. अश्विन को यसस्वी जायसवाल के साथ इंनिंग को ओपन करने के लिए भेजा, जो फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ। वहीं जोस बटलर की बात करें तो वो पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। दरअसल इंनिंग के अंतिम ओवर में जब जेसन होल्डर गेंदबाजी कर रहे थे, तब पंजाब के शाहरुख खान बल्लेबाजी कर रहे थे, जिन्होंने एक हवा में शॉट खेला, जिसे बटलर ने सफलतम प्रयास तो किया मगर अपने बाएं हाथ की छोटी उंगली को इंजड कर बैठे।
1680770066 2
उसी वक्त वो मैदान से बाहर चले गए और फिर उनके हाथ में अब स्टिच भी कराया गया। हालांकि बाद में वो बल्लेबाजी करने आए भी थे, मगर पहले जैसे लय में वो दिखाई नहीं दे रहे थे, उन्हें फिर नॉथन एलिस ने आउट किया।  वही अब राजस्थान को झटका बड़ा लगा है क्योंकि जोस अब अगले मैच से अभी ही बाहर हो चुके हैं, जोकि 8 तारीख को खेला जाएगा। हालांकि उसके बाद के मैचों से भी वो बाहर रह सकते है और उनके उंगली की रिकवरी नहीं हुई तो। तो यह देखने वाली बात होगी कि उनके ऊपर अगला अपडेट क्या आता हैं। 
1680770077 3
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम उनके न होने काफी कमजोर हो जाएगी, इसमें कोई शक नहीं हैं और शायद ही कोई बल्लेबाज इस खिलाड़ी की भरपाई कर पाएगा। हालांकि ओवर-ऑल राजस्थान रॉयल्स एक मजबूत टीम है, तो देखना दिलचस्प होगा कि जोस के बीना यह टीम कैसे खेलती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।