IPL 2023 : RCB को मिली KKR से करारी हार, IPL इतिहास में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : RCB को मिली KKR से करारी हार, IPL इतिहास में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए जेसन रॉय के 56 रन और नितीश राणा के

आईपीएल का बुधवार से दूसरा हाफ शुरू हो चुका है और कल यानी 26 अप्रैल को आईपीएल का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां किंग कोहली की एक और शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली लेकिन उसपर पानी फेरा केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने।
1682574869 20230426325l
केकेआर ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 201 रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी टीम 179 रन ही बना पाई। केकेआर की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए जेसन रॉय ने एक बार फिर अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए हाफ सेंचुरी लगाई, रॉय ने 29 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 56 रन बनाए। रॉय के अलावा कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 48 रन की तेज पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह 18 रन और डेविड वीज़े 12 रन, ने तेजी से खेल कर स्कोर को 200 के पर पहुंचाया।
1682574924 20230426342l
आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड-
इसी के साथ आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। आरसीबी टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 24 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनवाने वाली टीम बन गई है। यानी आरसीबी ने गेंदबाजी करते हुए 24 बार 200 से ज्यादा रन खर्च किए है। इन 24 में से 11 बार आरसीबी  ने अपने घर यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में 200 या उससे अधिक रन दिए है।  वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स 23 बार 200 से ज्यादा रन दिए है।
1682574945 20230426353l (1)
केकेआर के स्पिनर ने दिए झटके-
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 2.2 ओवर में 31 रन जोड़ कर तेज शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में ही स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी फिरकी में फाफ को फंसाया और 17 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद बैटिंग के लिए शाहबाज अहमद को भी सुयश ने पांचवें में ओवर में आउट कर आरसीबी को पावरप्ले में दो झटके दिए। इसके बाद पावर प्ले का आखिरी ओवर डालने आए वरुण चक्रवर्ती ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को अपने जाल में फंसा लिया। 
1682574964 20230426355l
लक्ष्य का पीछा करते हुए अकेले पड़े विराट –
हालांकि एक तरफ कप्तान विराट कोहली बने हुए थे और उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ मिलकर 55 रन जोड़े और स्कोर को 11.3 ओवर में 111 तक पहुंचाया। महिपाल 18 गेंद पर तीन छक्के लगाकर 34 रन पर अच्छा खेल रहे थे लेकिन वरुण के ओवर में बड़ा शॉट मारने के प्रयास में रसेल को कैच दे बैठे। इस बीच विराट कोहली ने 33 गेंदों पर इस सीजन का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन विराट भी 54 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हो गए।
1682574996 20230426340l
इसके बाद दिनेश कार्तिक भी 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर वरुण का तीसरा शिकार बने और एक बार फिर वो आरसीबी के लिए मैच फिनिश करने में असफल रहे और इस तरह 20 ओवर में बैंगलोर ने 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए। एक बार फिर मिडिल आर्डर के फ़ैल होने के कारण आरसीबी मैच हार गयी। केकेआर की तरफ वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट और सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।