IPL 2023 : SRH को Nicholas Pooran ने धोया तो पूर्व कोच Tom Moody ने सनराइजर्स हैदराबाद पर कसा तंज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : SRH को Nicholas Pooran ने धोया तो पूर्व कोच Tom Moody ने सनराइजर्स हैदराबाद पर कसा तंज़

पहले स्टोइनिस ने दो छक्के लगाकर ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के

सुपर संडे को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए जहाँ दिन के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और  लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक समय हैदराबाद की टीम आगे थी और ऐसा लग रहा था कि मैच अपने नाम कर लेगी, लेकिन 16वे ओवर में बैटिंग करने निकोलस पूरन ने हारा हुआ मैच लखनऊ को जीता दिया। इस सीजन के पहले जब ऑक्शन में लखनऊ ने पूरन को 16 करोड़ की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था तब सबने लखनऊ के इस फैसले की नींदा की थी और सबका यही मानना था कि पूरन को उनकी गेम के हिसाब से बहुत ज्यादा रकम दी गई है। लेकिन पूरन ने उन सभी आलोचकों का मुँह बंद कर दिया है। 
1684056342 nicholas pooran
निकोलस पूरन ने इस मैच में केवल 13 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके लगाकर 44 रन की पारी खेली और अपनी टीम को चार गेंद रहते ही मैच जीता दिया। बता दें कि हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए थे। जिसमें हेनरिक क्लासेन ने 47 रन और अंत में अब्दुल समद ने 37  न की पारी खेली। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की तरफ से प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 64 रन, मार्कस स्टोइनिस 40 रन और पूरन के 44 रन के दम पर इस टारगेट को हासिल कर लिया। 
1684056356 poran
एक समय पर लखनऊ की 15 ओवर में 114 रन पर थी और उसे अंत के 5 ओवर 69 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद 16वां ओवर डालने आए अभिषेक शर्मा को स्टोइनिस और पूरन का सामान करना पड़ा। पहले स्टोइनिस ने दो छक्के लगाकर ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।  उनके आउट होने के बाद बैटिंग करने आए पूरन  ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए और इस तरह अभिषेक के ओवर में कुल पांच छक्के लगाए और मैच पूरा लखनऊ की तरफ पलट गया। 

पूरन की इस आतिशी पारी के बाद हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने पूरन की इस पारी की तारीफ़ की और एसआरएच की टीम को टॉन्ट भी मारा। टॉम मूडी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया, “निक्की पूरन ने इस मैच का क्या शानदार अंत किया, विडंबना तो यह है कि पिछले साल आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद ने ऑक्शन में उन्हें ऐसा ही करने के लिए खरीदा गया था। 
1684056369 pooran (2)
मूडी ने कटाक्ष तो सही मारा, पिछले आईपीएल में हैदराबाद से खेलते हुए पूरन के बल्ले से कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला था लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ ही धमाका कर दिया। पूरन ने इस पुरे सीजन बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम एलएसजी को कई मैच जिताएं हैं। पूरन ने इस सीजन 173 के शानदार स्ट्राइक रेट से 12 मैचों में 292 रन बनाए है। उनका हाईएस्ट स्कोर 62 रन है जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ केवल 19 गेंदों पर बनाया था। एलएसजी की यह छठी जीत है और इस जीत के साथ ही 13 पॉइंट्स लेकर वो चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।