IPL 2023 (MI Vs GT): राशिद की तूफानी पारी हुई बेकार ,मु्ंबई इंडियंस की गुजरात टाइटन्स पर शानदार जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 (MI vs GT): राशिद की तूफानी पारी हुई बेकार ,मु्ंबई इंडियंस की गुजरात टाइटन्स पर शानदार जीत

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) टी20 मैच में मु्ंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 27 रनों से हरा

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) टी20 मैच में मु्ंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 27 रनों से हरा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए हार्दिक पंड्या की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए राशिद खान ने 32 गेंदों में 10 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए।
इससे पहले सूर्य कुमार यादव (नाबाद 103) के तूफानी नाबाद शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट पर 218 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई की धूप खूब खिली, जिसके सामने गुजरात के गेंदबाज पानी मांगते नजर आए. राशिद खान (4/30) को छोड़कर करिश्माई सूर्य ने बाकी 4 गेंदबाजों की धुनाई कर दी। अपने नाबाद शतक में सूर्य ने महज 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के जड़े। यह उनका मौजूदा आईपीएल सीजन का पहला शतक था। इससे पहले उन्होंने 9 मई को आरसीबी के खिलाफ 83 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
कप्तान रोहित शर्मा (29) और इशान किशन (31) ने मुंबई को आक्रामक शुरुआत दी लेकिन पारी के सातवें ओवर में राशिद ने दोनों को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर मेजबान खेमे में हलचल मचा दी। राशिद ने अपने अगले ही ओवर में नेहाल बधेरा (15) का विकेट लेकर गुजरात की पकड़ मजबूत कर दी, हालांकि एक छोर पर नजर गड़ाए सूर्य कुमार ने नए बल्लेबाज विष्णु विनोद (30) के साथ 65 रन की साझेदारी कर रोमांच पैदा कर दिया, जबकि अंतिम तीन ओवर में उन्होने कैमरन (2) को एक छोर पर खड़े कर 54 रन जोड़ कर टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी 
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के 57वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच अच्छी है। साथ ही ओस का भी प्रभाव पड़ सकता है। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा। हमने इस टूर्नामेंट में जो भी मैच हारे हैं। उसमें हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।
मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। हालांकि हमें पता है कि अगर हमें जीतना है तो बढ़िया क्रिकेट खेलना होगा। अगर इंजरी मैनेजमेंट की नजर से देखा जाए तो हमारी टीम के लिए पिछले कुछ दिन आसान नहीं रहे हैं। हालांकि हमारे हाथ में जो भी है, उसके साथ ही आगे बढ़ना ज्यादा जरूरी है। आज हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय
गुजरात: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, विजय शंकर अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।