IPL 2023: इस सीजन की सबसे महंगी टीम है MI, डिफेंडिंग चैंपियन GT के पोजिशन को सुनकर आप रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023: इस सीजन की सबसे महंगी टीम है MI, डिफेंडिंग चैंपियन GT के पोजिशन को सुनकर आप रह जाएंगे दंग

आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत हो चुकी है और हर एक मुकाबला का अंत एक रोमांचक तरीके से हो

आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत हो चुकी है और हर एक मुकाबला का अंत एक रोमांचक तरीके से हो रहा हैं। इस साल आईपीएल देखने में इसलिए भी आनंद आ रहा है क्योंकि सभी टीम एक दूसरे के खिलाफ लड़-झगड़ कर आगे बढ़ रही हैं। हालांकि इन सब के अलावा क्या आपको पता है कि इस साल की सबसे महंगी टीम कौन सी है। किस टीम का मार्केट वैल्यू सबसे ज्यादा हैं।
1681716154 1
तो जहां तक आप सबको पता ही है कि आईपीएल में अब 10 टीमें खेलती है। पिछले साल 2022 में ही 2 नई टीम को जोड़ा गया था। तो इस 10 टीम में से जो अंतिम स्थान पर है मार्केट वैल्यू के मामले, उसे सुनकर आप सबको आश्चर्य हो जाएगा क्योंकि वो और कोई नहीं बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस है, जिसने अपने पहले ही साल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में चैंपियन बना था। इस टीम का प्रदर्शन पिछले साल काफी बढ़िया रहा था। वहीं इस साल इस टीम का मार्केट वैल्यू 6966 हैं। इसके ठीक ऊपर, यानी कि 9वें स्थान पर है पंजाब किंग्स, जबकि पहले किंग्स-11 पंजाब के नाम से भी जानी जाती थी। इस टीम ने अब तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं उठाई हैं। वहीं 8वें नंबर पर हैं सनराइजर्स हैदराबाद, जिसकी मार्केट वेल्यू है 7951 करोड़ रुपए है और एक बाद चैंपियन भी बने हैं। वहीं इस साल भी टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं।
1681716171 2
सातवें स्थान पर हैं पिछले साल की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स। ये टीम हमेशा की तरह इस बार भी काफी बढ़िया लय में दिखाई दे रही हैं। राजस्थान रॉयल्स की मार्केट वैल्यू 8197 करोड़ रुपए हैं। 6 नंबर पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिसकी मार्केट वेल्यू 8404 करोड़ हैं। यह टीम हमेशा से मजबूत है, मगर अंत होते-होते इस टीम की किस्मत खराब हो जाती है और अंत में हार का सामना करना पड़ता हैं। पांचवें नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स, जोकि इस साल अब तक जीत का आगाज नहीं कर पाए हैं, मगर 5 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस टीम का वैल्यू 8485 वैल्यू हैं। चौथे नंबर पर नाम आता है लखनऊ सुपर जाएंट्स का, जिसकी वेल्यू 8814 करोड़ रुपए हैं। टॉप-3 में तीसरे स्थान पर नाम आता हैं किंग खान शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का, जिसकी मार्केट वैल्यू 9018 करोड़ हैं। वहीं दूसरे स्थान पर नाम आता है 4 बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की। इस टीम का मार्केट वैल्यू है 9428 करोड़ रूपए। वहीं पहले नंबर पर नाम आता है आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का, जिसकी मार्केट वैल्यू 10657 करोड़ हैं। यह टीम पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है।
1681716180 3
इस बार मुबई शुरुआत में कुछ खास नहीं कर पा रही थी, मगर अब लगातार 2 मुकाबले जीतकर अपनी गाड़ी जीत की पटरी पर ला रही हैं। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि इस साल कौन सी टीम आईपीएल की ट्रॉफी उठाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।