इससे पहले मार्कस स्टोइनिस के करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 89 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मंगलवार को आईपीएल की मुश्किल पिच पर खराब शुरुआत से उबरकर 3 विकेट पर 177 रन बनाए।
स्टोइनिस ने 47 बॉल की अपनी पारी में 8 छक्के लगाए और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझेदारी की। वही , इससे पहले लखनऊ ने सातवें ओवर में 35 रन पर 3 विकेट गंवाये।
लखनऊ ने इस सीजन में अपने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले काइल मायर्स को बाहर रखने का विवादास्पद फैसला लिया, जो गलत भी साबित हुआ। उनकी जगह आए दीपक हुड्डा 5 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ के हाथों लपके गए। अगली ही बॉल पर जैसन ने प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेज दिया।
सातवें ओवर में क्विंटन डिकॉक के आउट होने से लखनऊ की हालत और खराब हो गई. उन्होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए। उन्होंने पीयूष चावला की गुगली पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया
तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बावजूद कृणाल ने नये बल्लेबाज स्टोइनिस के साथ रक्षात्मक रवैया छोड़ कर आक्रमक शैली अपनायी।
दोनो बल्लेबाजों ने हर ढीली गेंद पर प्रहार किये और अपना विकेट बचा कर रखा,नतीजन लखनऊ का स्कोरबोर्ड चल निकला। इस बीच पारी के 16वें ओवर में पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गये। उन्होने अपनी 49 रन की पारी में 42 गेंद खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर पर स्टोइनिस का आक्रमक अंदाज तूफान में तब्दील हो गया और उन्होने मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बारिश कर दी।उन्होने निकोलस पूरन (आठ नाबाद) के साथ आखिरी के चार ओवरों में अपनी टीम के लिये 60 रन जोड़। स्टोइनिस की अदभुद पारी में चार चौके और आठ छक्के लगे। उन्होने अपनी बल्लेबाजी से यह भी दर्शा दिया कि लो स्कोरिंग मैच के लिये बदनाम इकाना की पिच में कोई खोट नहीं है।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
मुम्बई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के 63वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स बाहर हैं और नवीन उल हक अंदर, साथ ही दीपक हुड्डा भी टीम में हैं।
चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ जा रही है आज मुंबई इंडियंस। कुमार कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।
मुंबई : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन।