Ipl 2023: मजबूत RR को हराना नहीं होगा आसान LSG के लिए,  गेंदबाजों को दिखाना होगा दम-खम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ipl 2023: मजबूत RR को हराना नहीं होगा आसान LSG के लिए,  गेंदबाजों को दिखाना होगा दम-खम

आईपीएल में कल लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा जिसमें नबावो की टीम

आईपीएल में कल लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा जिसमें नबावो की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। वहीं राजस्थान इस वक्त बहुत ही मजबूत स्थिति है और इस टीम के खिलाफ जीत हासिल करना लखनऊ के लिए काफी मुश्किल हो सकता हैं। हालांकि लखनऊ में भी कई ऐसे खिलाड़ी है, जो कि अपने दम पर मुकाबले का रुख अपनी तरफ मोड़ सकते हैं।
1681810193 1
कल होने वाले मुकाबले में दोनों टीम के पास काबिलियत तो बहुत है कि एक-दूसरे के ऊपर भारी पड़ जाए, मगर कल दिन किसका होगा, यह भी बड़ी बात होगी। राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है,तो इस वजह से इस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला हैं। वहीं राजस्थान अबतक 5 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। वहीं लखनऊ भी दूसरे स्थान पर काबिज हैं। राजस्थान के पास ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जोश बटलर की जबरदस्त हैं। वहीं फिनिसर का रोल निभाने वाले सिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुयाल ने भी टीम के लिए अच्छा काम किया हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट लगातार टीम को शुरुआत में ब्रेक-थ्रू दिला रहे हैं। 
1681810205 2
वहीं लखनऊ में कायल मायर्स ओपनिंग अच्छी दे रहे हैं अपनी टीम को। निकोलस पूरन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्क वुड ने अब तक 4 मैचों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। गेंदबाजी में वो भी अच्छा कर रहे हैं। वहीं ओवर-ऑल टीम जबरदस्त देखने को मिल रही हैं। इस वक्त दोनों टीम पहले और दूसरे स्थान पर हैं, तो हो सकता है कि लखनऊ कल के मुकाबले को जीत कर पहले स्थान पर फिर से पहुंच जाए। तो कल क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। 
1681810214 3
वहीं दोनों टीम कुछ इस तरह से हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स-केएल राहुल(कप्तान), कायल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), आमिल मिश्रा, युद्धवीर छरक, मार्क बुड, रवि बिश्नोई। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यह टीम कुछ इस तरह से हो सकती हैंः- संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुयाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजी चहल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।