IPL 2023 : Ishaan Sharma ने लास्ट ओवर में DC को दिलाई शानदार जीत, लोगों ने कहा शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : Ishaan Sharma ने लास्ट ओवर में DC को दिलाई शानदार जीत, लोगों ने कहा शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है…

इस सीजन की ही बात कर ले तो कभी युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल अपने बल्ले से कमाल दिखाते

आईपीएल को यूंही वर्ल्ड की सबसे बेस्ट टी20 लीग नहीं कहा जाता है, इसमें ऐसी कुछ बात है तभी लोग इसे बेस्ट और सबसे टफ बोलते है। क्यूंकि यहां युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक सभी अपना 100 प्रतिशत देना जानते है और देते भी है। इस सीजन की ही बात कर लें तो कभी युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल अपने बल्ले से कमाल दिखाते हैं तो कभी इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे इशांत शर्मा जैसे गेंदबाज़ मैच का पासा पलट देते है। कल भी आईपीएल के 44वें मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जहाँ इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में 12 रन  डिफेंड कर अपनी टीम को 5 रन से जीत दिलाई। 
1683091469 gt vs dc1
2 मई को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में मैच खेला गया। जहाँ एक बार फिर गेंदबाज़ो का बोल बाला रहा और दिल्ली पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में जैसे तैसे 8 विकेट पर 130 रन बना पाई। दिल्ली की तरफ से अमन खान ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 44 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। वहीँ गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए। 
1683091518 20230502316l
लेकिन इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की भी शुरुआत शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन पर चार विकेट खो दिए थे। गुजरात को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 33 रन चाहिए थे। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर डालने आए एनरिक नार्जे की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर गुजरात की मैच में वापसी कराई।लेकिन इसके बाद आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और गेंद ईशान शर्मा के हाथ में थी और स्ट्राइक पर हार्दिक पांड्या 56 रन बनाकर और राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर थे। लेकिन यहाँ इशांत ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए और राहुल तेवतिया का विकेट भी लिया। इस ओवर में इशांत ने एक भी बॉउंड्री नहीं दी और अपने अनुभव से दिल्ली को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई। इशांत ने इस मैच में चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। 
1683091576 20230424335l
इस जीत के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने इशांत की तारीफ करते हुए कहा,”हमारे गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इशांत शर्मा तो और यंग होते जा रहे हैं। जब तेवतिया छक्के लगा रहे थे तो मैं नर्वस था क्योंकि उनका रेपुटेशन ऐसा है। हालांकि इशांत ने उन्हें रन नहीं बनाने दिए। वहीँ सोशल मीडिया पर भी लोगो ने इशांत के इस प्रदर्शन के बाद मज़ेदार कमेंट किये,एक यूजर ने लिखा,” इशांत शर्मा – मैंने खेलना जरुर छोड़ा था पर लड़ना नहीं भूला, एक यूजर ने लिखा, बेटा होगा तुमें  टैलेंट, हमारे पास तजुरबा है।  एक ने लिखा,” यह काफी फनी है एनरिक नोर्किया को लगातार तीन छक्के पड़े और इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में 12 रन बचा लिए।  एक यूजर ने लिखा,” शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन बूढ़ा नहीं हुआ है अभी तक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।