Ipl 2023 : Delhi-Hyderabad मैच के बीच में हुई लड़ाई, लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर बरसाएं लात-मुक्के - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ipl 2023 : Delhi-Hyderabad मैच के बीच में हुई लड़ाई, लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर बरसाएं लात-मुक्के

कल शाम आइपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने थी। यह

आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। दिन के मुकाबले में गुजरात ने केकेआर को हराया तो वहीं शाम के मैच में दिल्ली को इस सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ अब उसके प्ले ऑफ में पहुंचे के भी चांस कम हो गए। जहाँ एक तरफ दिल्ली और हैदराबाद की टीमें मैदान पर आपस में भीड़ रही थीं तो वहीँ उनके फैंस स्टैंड में आपस में भिड़ते हुए नज़र आए है।
1682840396 20230429292l (1)
 फैंस के बीच लड़ाई-
कल शाम आइपीएल के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने थी। यह मैच काफी रोमांचक रहा है, जहाँ बल्ले और गेंद के बीच तो लड़ाई देखने को मिली ही साथ में दोनों टीमों के फैंस के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। जहाँ मैच के दौरान कुछ फैंस में कहा सुनी हुई और चार-पांच लोग आपस में भीड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। 

अगर वीडियो की बात करें तो इसमें चार पांच लोग दिख रहें है जो आपस में लात मुक्के एक दूसरे को मार रहे है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है की कैसे एक दूसरे को ये लोग स्टेडियम की कुर्सियों पर पटक रहे है। एक दूसरे के कपडे भी फाड़ दिए। हालाँकि यह साफ़ नहीं हो पाया की यह लोग आपस में क्यों लड़ रहे थे। वहीँ लोग लड़ाई छुड़ाने के बजाए वीडियो बना रहे थे। हालाँकि की कुछ देर बाद कुछ लोग बीच में आए और इस हाथा पाई को रुकवाया।
1682840578 abhishek sharma 1682784150996 1682784151218
सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 9 रन से हराया –
वहीँ मैच की बात करें तो मैच में भी बल्ले और गेंद की खूब लड़ाई देखने को मिली। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक शर्मा और हेनरिच क्लासेन की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 197 रन बनाए। अभिषेक ने 36 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। जबकि निचले क्रम में बैटिंग कर्त हुए क्लासेन ने 27 चार लम्बे लम्बे छक्के लगाकर 53 रन बनाए। वहीँ दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने हैदराबाद के मिडिल आर्डर को उखाड़ कर रख दिया और अपने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।  
1682840594 mitchell marsh
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए पहली बॉल पर डेविड वार्नर के आउट होने के बाद भी फिलिप स्लॉट और मार्श ने शानदार शुरुआत दिलाई और 66  गेंदों पर 112 रन की साझेदारी कर टीम को एक अच्छी विनिंग पोजीशन में ला दिया था। स्लॉट ने 35 गेंदों पर 59 और मार्श ने बल्ले से भी कमाल करते हुए 39  गेंदों पर 6 छक्के लगाकर 63  रन की बेहतरीन पारी खेली।  लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ और अंत में 20  में ओवर में 188 रन तक ही पहुंच पाया। अक्षर पटेल एक बार फिर अकेले पड़ गए और उन्होंने 14  गेंदों पर 29 रन बनाए।  एसआरएच की तरफ से मयंक मार्कण्डे ने 4  ओवर में 20  रन देकर दो विकेट लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।