Ipl 2023: डिफेंडिंग चैंपियन GT ने जीत से किया आगाज,Gaikwad की पारी पर Gill ने फेरा पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ipl 2023: डिफेंडिंग चैंपियन GT ने जीत से किया आगाज,Gaikwad की पारी पर Gill ने फेरा पानी

आईपीएल का आगाज एक शानदार तरिके में हो चुका है। जिसके पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस

आईपीएल का आगाज एक शानदार तरिके में हो चुका है। जिसके पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे सीजन की शुरुआत भी चैंपियन के अंदाज में की। गुजरात ने चार बार की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई  को कल 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि मैच काफी बढ़िया देखने को मिला, दोनों टीम अच्छा खेली और सबसे मजेदार वक्त मुकाबले का तब था, जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने एक चौका और एक छक्का भी लगाया। 
1680326974 1
सबसे पहले आपको बता दें कि मुकाबले के शुरुआत से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तमंन्ना भाटीया, रश्मिका मंधाना और फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने लोगों के सामने दिल जीतने वाला परफॉरमेंस दिया। उसके बाद अरिजीत सिंह से जब धोनी हाथ मिलाने पहुंचे तब सिंगर ने उनका पैर छुआ, जोकि लोगों को खुब भाया। इसके बाद मुकाबला हुआ शुरू, जिसमें गुजरात के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ। चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाई, जिसमें  ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोइन अली 23, रायडू 12. शिवम दुबे 19 और माही 14 रन की अहम पारी खेली।
1680326983 2
गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो शमी, राशिद और अल्जारी जोसेफ ने अपने खाते में 2-2 विकेट डाले तो वहीं जोशुआ लिटिल को 1 विकेट हाथ लगा। इसके बाद इस टीम की बल्लेबाजी आई और टीम ने 179 रन का लक्ष्य हासिल करने के पीछे दौड़ गई। वहीं इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन की बेहतरीन पारी खेली और जीत को आसान कर दिया। गिल के अलावा सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया सिवाय कप्तान हार्दिक के जो कि मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  ओपनर साहा 25, इंपैक्ट प्लेयर साई सुदरसन 22, विजय शंकर 27 रन का योगदान दिया।
1680326992 3
वहीं राहुल तेवतिया नाबाद 15 और राशिद खान 3 गेंदों पर नाबाद 10 रन की पारी खेलकर टीम को सीजन-16 की पहली जीत दिलाई। वहीं राशिद खान को उनके ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई का अब दूसरा मुकाबला 3 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ होना है, जिसमें टीम अपनी पहली जीत हासिल करने उतरेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।